Ind vs Eng: शतक बनाने के बाद चोटिल हुए जो रूट, विराट कोहली दौड़कर आए मदद करने

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की मदद करते हुए- फोटो ट्विटर पेज

चेन्नई टेस्ट में इंग्लिश कप्तान शतक पूरा करने के बाद तकलीफ में नजर आए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐसे में उनकी मदद की और उनको बेहतर महसूस कराया। विराट ने विरोधी कप्तान के खिलाफ खेल भावना का परिचय दिया जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जमाया। करियर के 100वें टेस्ट मैच में खेलने उतरे इंग्लिश कप्तान शतक पूरा करने के बाद तकलीफ में नजर आए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐसे में उनकी मदद की और उनको बेहतर महसूस कराया। विराट ने विरोधी कप्तान के खिलाफ खेल भावना का परिचय दिया जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मैच के पहले दिन दोनों ही टीमों के कप्तान की चर्चा काफी हुई। इंग्लैंड के कप्तान की शतकीय पारी पर लोग बात कर रहे हैं तो वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेल भावना की तारीफ हो रही है। शतक बनाने के बाद जो रूट के पैर में क्रैंप आ गया और वह लंगड़ाते हुए नजर आए। जैसे ही वह मैदान पर लेते तो कोहली तुरंत ही उनके पास मदद करने पहुंच गए। कोहली की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे पहले भी कोहली को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का मैदान पर समर्थन करने के लिए आइसीसी ने सराहा था। कोहली को खेल भावना दिखाने के लिए सम्मान भी दिया गया था। 2019 विश्व कप के दौरान कोहली ने दर्शकों को स्मिथ की हूटिंग करने से रोका था और उनका उत्साह बढ़ाने की सलाह दी थी। स्मिथ पर बॉल टैंपरिंग के लिए एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। इसी को लेकर दर्शक उनकी हूटिंग कर रहे थे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.