Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Update: एजाज खान हुए बाहर, राहुल वैद्य को मिली खुशखबरी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

एजाज खान घर से बेघर हो गए हैं और देवोलीना भट्टाचार्जी को घर छोड़कर जाना पड़ता है।

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Update दिशा परमार बताती हैं कि उन्होंने राहुल का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और वह उनके साथ जीवन भर रहने के लिए तैयार हैl वह राहुल वैद्य से कहती हैं रो मत जब तुम रोते हो तब मुझे भी रोना आता हैl

नई दिल्लीl बिग बॉस 14 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का बिग बॉस के घर में स्वागत करते हैंl दिशा परमार घर में आती है और राहुल वैद्य को बताती हैं कि उन्होंने उनके शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया हैl रविवार के एपिसोड में एक शॉकिंग इविक्शन भी हुआ हैl एजाज खान बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैंl दरअसल देवोलीना भट्टाचार्जी उनकी प्रॉक्सी बनकर खेल रही थीl अब वह घर से बाहर हो गई हैl

राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक के बीच पहली बार बिग बॉस 14 में चर्चा होती हैl सलमान खान जान कुमार सानू से कहते है कि वह घर में एक लड़के की तरह आए थे लेकिन अब वह एक आदमी बन गए हैंl सलमान खान राहुल वैद्य से दिशा परमार के बारे में पूछते हैं और उनसे बात करते हैंl इसके बाद दिशा परमार घर में आती है और बताती हैं कि उन्होंने राहुल का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और वह उनके साथ जीवन भर रहने के लिए तैयार हैl वह राहुल वैद्य से कहती हैं, 'रो मत, जब तुम रोते हो, तब मुझे भी रोना आता हैl पिछले 5 महीने मेरे जीवन के सबसे बोरिंग महीने रहे क्योंकि तुम साथ नहीं थेl'

सलमान खान इस मौके पर देवोलीना भट्टाचार्जी का मजाक भी उड़ाते हैं क्योंकि जब राहुल, जान कुमार सानू और साबिर गाना जा रहे होते हैं, तब सलमान देवोलीना को रोते हुए देख लेते हैंl इसपर वह पूछते है कि क्या तीनों इतना बुरा गा रहे थेl

राखी सावंत राहुल वैद्य से पूछती है कि क्या उनका पति रितेश उनके साथ होगाl भले ही उन्होंने शो पर उनकी बुराइयां की हैl तब राहुल उन्हें याद दिलाते हैं कि उनकी मां ने उन्हें बताया है कि रितेश उनके साथ ही हैl इसपर राखी सावंत राहुल वैद्य को बताती है कि अभिनव शुक्ला प्रकरण के बाद अब उन्हें नहीं लगता कि रितेश उनके साथ रह पाएंगेl तब राहुल उन्हें कहते हैं कि वह समझ जाएंगे कि राखी शो पर थी और मनोरंजन के लिए ऐसा कर रही थीl सपोर्टर्स के घर से निकलने के बाद सलमान खान घोषणा करते है कि एजाज खान घर से बेघर हो गए हैं और देवोलीना भट्टाचार्जी को घर छोड़कर जाना पड़ता है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.