थानों में एसी लगाने को लेकर शपथ-पत्र जल्द जमा कराने के निर्देश

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज नई दिल्ली 

दिल्ली के पुलिस थानों में एसी न होने के बारे में कई जिलों ने अब तक पुलिस मुख्यालय में शपथ पत्र जमा नहीं कराया है। वहीं, जिन्होंने जमा कराया है उनमें भी कई खामियां हैं। इस मामले में सख्ती दिखाते हुए मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के उपायुक्तों को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यालय में तैनात पुलिस उपायुक्त (विधि शाखा) राजेश देव ने इस बारे में विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यावस्था) को पत्र लिखा है। उन्होंने इसमें सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों को एयर कंडीशन (एसी) लगाने को लेकर आदेश देने का आग्रह किया है। इसमें कहा गया है कि जिन जिलों के थानों व एसीपी कार्यालय से एसी को लेकर शपथ पत्र जमा नहीं कराया है, वे तत्काल इसे जमा कराएं। 

साथ ही, जिन जिलों के तरफ से शपथ पत्र जमा कराए गए हैं, उनमें एसीपी मुख्यालय/ इंस्पेक्टर (विधि शाखा) का हस्तक्षार नहीं है। यह भी नहीं बताया गया है कि एसी हटाए गए या लगे हुए हैं। पिछले माह नार्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू, डिफेंस कॉलोनी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, कोटला मुबारकपुर, सफदरजंग एंक्लेव, राजेंद्र नगर सहित करीब 100 थानों के प्रमुख ने अपने आला अधिकारियों के समक्ष इस बात का शपथ पत्र दिया था कि उनके यहां एसी नहीं लगे हैं। 

नियमों की अनदेखी कर थानों में एसी लगाने का आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह चुग ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि नियमों की अनदेखी कर थानों में अधिकारी अपने कमरे में एसी लगाए हुए हैं। हाईकोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त से इन आरोपों की जांच कराने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके लिए पुलिस आयुक्त को तीन माह का वक्त दिया गया।

अवमानना याचिका दाखिल करेंगे : याचिकाकर्ता 

हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह चूग ने कहा कि नियमों के अनुसार, पुलिस उपायुक्त कार्यालय में एसी नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को भेदभाव भरा बताते हुए कहा कि पुलिस उपायुक्त कार्यालय में लगे एसी को हटाया जाना चाहिए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.