कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सामाजिक सुरक्षा योजना से दिसंबर में जुड़े 12.06 लाख नए सदस्य

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ESIC scheme adds 12 06 lakh new members in December 2020

रिपोर्ट के अनुसार शुद्ध रूप से ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या दिसंबर में 12.53 लाख रही जो नवंबर 2020 में 8.70 लाख था। एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से दिसंबर 2020 के दौरान सकल रूप से 3.94 करोड़ नये अंशधारक कर्मचारी भविष्य निधि की

नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की सामाजिक सुरक्षा योजना से दिसंबर में 12.06 लाख नये सदस्य जुड़े। इससे पहले के महीने नवंबर 2020 में 9.48 लाख अंशधारक जुड़े थे। ताजा आंकड़ों की मानें तो ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा योजना से जून 2020 में 8.87 लाख, मई में 4.89 लाख और अप्रैल में 2.63 लाख अंशधारक जुड़े थे। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से यह आंकड़ा संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बताता है। 

सरकार ने पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से देश भर में ‘लॉकडाउन’ लगाया था। बता दें कि ‘लॉकडाउन’ में ढील के साथ ईएसआईसी की योजना से जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है। जुलाई 2020 में कुल रजिस्ट्रेशन घटकर 7.63 लाख पर आ गया। हालांकि अगस्त में यह बढ़कर 9.5 लाख, सितंबर में 11.58 लाख और अक्टूबर 2020 में 12.06 लाख पर पहुंच गया। 

एनएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 में ईएसआई से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या सकल रूप से 1.51 करोड़ रही जो 2018-19 में 1.49 करोड़ थी। सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान 83.35 लाख नये अंशधारक ईएसआईसी की योजना से जुड़े। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2017 से दिसंबर 2020 के दौरान कुल 4.63 करोड़ अंशधारक ईएसआईसी से जुड़े। 

एनएसएओ की रिपोर्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ईएसआईसी, और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की ओर से संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े लोगों के ‘पेरोल’ यानी नियमित वेतन पर रखे जाने वाले आंकड़ों पर आधारित है। अप्रैल 2018 से इन संगठनों के ये आंकड़े जारी किये जा रहे हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, शुद्ध रूप से ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या दिसंबर में 12.53 लाख रही जो नवंबर 2020 में 8.70 लाख था। एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से दिसंबर 2020 के दौरान सकल रूप से 3.94 करोड़ नये अंशधारक कर्मचारी भविष्य निधि की योजना से जुड़े। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.