RGA news
Atum 1.0 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तस्वीर (फोटो साभार: Atumobiles)
जानकारी के लिए बता दें Atum 1.0 एक कैफे-रेसर स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है और इसकी पहली 10 यूनिट को ग्राहकों को सौंपा गया है। इस मोटरसाइकिल को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा कम गति वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के रूप में प्रमाणित किया गया है
नई दिल्ली। हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी Atumobiles Pvt लिमिटेड ने बीते साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Atum 1.0 को लॉन्च किया था। जिसे देश भर में महज 50,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। इस बाइक को लॉन्च के बाद से अब तक करीब 400 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी हैदराबाद में शुरू कर दी है।
जानकारी के लिए बता दें, अटम 1.0 एक कैफे-रेसर स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है, और इसकी पहली 10 यूनिट को ग्राहकों को सौंपा गया है। इस मोटरसाइकिल को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा कम गति वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के रूप में प्रमाणित किया गया है, जो कमर्शियल वाहन के रूप में पूरी तरह तैयार है।
Atum 1.0 में एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, स्टाइलिश कैफे-रेसर डिज़ाइन, आरामदायक सीटें, गो-वेट फैट्स टायर, 280 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले शामिल है।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक 48V 250W इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। जो एक पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। Atum 1.0 पर मिलने वाला इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन सिंगल चार्ज में अधिकतम 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करता है। वहीं यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 25km/h की टॉप स्पीड तक सीमित है।