Main 2021:जेईई मेन मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन करते वक्त ध्यान में रखें ये नियम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

JEE Main 2021: जेईई मेन मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

JEE Main 2021जेईई मेन मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो 6 मार्च की शाम तक चलेगी।इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

JEE Main 2021: जेईई मेन मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। इसके तहत जो भी उम्मीदवार मार्च / अप्रैल या मई सत्र के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर उम्मीदवार मार्च परीक्षा से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो वे भी ऐसा कर सकते हैं।

JEE Main 2021: इन बातों का रखें ध्यान

जेईई मेन 2021 के मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 मार्च, 2021 से 6 मार्च, 2021 तक खुली रहेगी। छात्रों के पास मार्च परीक्षाओं के लिए जेईई मेन के पेपर 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक विकल्प है - पेपर 2 ए और 2 बी अगले मई सत्र में ही आयोजित किए जाएंगे।

- उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं नए आवेदन के साथ-साथ उन उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन की गई हैं, जो पहले फार्म भर चुके हैं लेकिन मार्च के लिए नहीं भरा था, वे 6 मार्च की शाम 6:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

- उम्मीदवर याद रखें कि मार्च सेशन के लिए कोई करेक्शन विंडो नहीं खोली जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि, वे फॉर्म को पूरी सावधानी के साथ भरें।

-इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने मार्च / अप्रैल / मई परीक्षा के लिए पहले आवेदन किया है, वे विंडो का उपयोग करके अपने विवरण को संशोधित कर सकते हैं।

-वहीं जिन उम्मीदवारों ने पहले मार्च / अप्रैल / मई परीक्षा के लिए आवेदन किया है और अब किसी भी सेशन से विड्रा करना चाहते हैं, वे भी 2 मार्च और 6 मार्च के बीच ऐसा कर सकते हैं। जेईई मुख्य 2021 आवेदन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया विस्तृत रूप से दी गई है। उम्मीदवार यहां से पढ़ने के बाद जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.