

RGA news
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं डिटेल एडवर्टाइजमेंट
RPSC SI Recruitment 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2021 है। वैसे इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से जल्द अप्लाई कर दें।
RPSC SI Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों पर भर्ती के लिए 3 फरवरी, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किए गया था। आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी, 2021 से प्रारंभ की गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च, 2021 है। वैसे इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से जल्द अप्लाई कर दें।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, हिंदी देवनागरी लिपि में लिखने और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से कम निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैM
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के सिलेबस और तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध आरपीएससी ऑनलाइन सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अब न्यू एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प सेलेक्ट करें। अब मांगी गई जानकारी भर कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते