

RGA news
फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए 28 मार्च 2021 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
SSC JE 2019 वर्ष 2019 के जूनियर इंजीनियर पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए फाइनल ‘आंसर की’ कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जारी कर दिये हैं। आयोग द्वारा एसएससी जेई पेपर 1 के लिए फाइनल ‘आंसर की’ के साथ-साथ क्वेश्चन पेपर 8 मार्च को जारी किये गये।
नई दिल्ली। वर्ष 2019 के जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं क्वाटिटी सर्वईंग और कॉन्ट्रैक्ट) पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए फाइनल ‘आंसर की’ कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जारी कर दिये हैं। आयोग द्वारा एसएससी जेई पेपर 1 के लिए फाइनल ‘आंसर की’ के साथ-साथ क्वेश्चन पेपर सोमवार, 8 मार्च 2021 को जारी किये गये। जो उम्मीदवार एसएससी द्वारा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर और 11 दिसंबर को बिहार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पेपर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे एसएससी जेई 2019 फाइनल ‘आंसर की’ आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें एसएससी जेई पेपर 1 ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेशचन पेपर डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही 8 मार्च के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सम्बन्धित नोटिस पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। एसएससी जेई पेपर 1 ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए लिंक इस पीडीएफ फाइल में दिया गया है, जिस पर क्लिक करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार लॉगिन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए 28 मार्च 2021 की शाम 6 बजे
बता दें कि एसएससी द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से कुल 887 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।