UCEED Result 2021: अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन के नतीजे कल होंगे जारी, uceed.iitb.ac.in पर कर सकेंगे चेक

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

UCEED Result 2021 रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल यानी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना हो

UCEED Result 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) द्वारा अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED 2021) का रिजल्ट कल, 10 मार्च को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट, uceed.iitb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही, उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। स्कोर कार्ड एक वर्ष के लिए वैध होगा। इसकी गणना रिजल्ट घोषित किए जाने की तिथि से की जाएगी।

इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, uceed.iitb.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध UCEED 2021 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी कि रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसे चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

बता दें कि आईआईटी बॉम्बे ने UCEED की परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी, 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। इसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 1 जनवरी को जारी किए गए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद, 'आंसर की' 21 जनवरी को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 24 जनवरी तक का समय दिया गया था। वहीं, फाइनल आंसर की 31 जनवरी, 2021 को जारी की गई थी।

गौरतलब है कि अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED 2021) के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2020 से शुरू की गई थी। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर थी, जिसे कई बार विस्तारित किया गया था। आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर तक संपन्न की गई थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.