![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_03_2021-madhavap_21461635.jpg)
RGA news
माधव कौशिक ने नाबाद 158 रन की पारी खेलकर नया रिकॉर्ड बना दिया (एपी फोटो)
Madhav Kaushik new record in Vijay Hazare Trophy 2021 final vs Mumabi यूपी के ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक ने फाइनल मैच में नाबाद 158 रन की पारी खेलकर इस टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया।
नई दिल्ली। Vijay Hazare Trophy 2021 final, Mumbai Vs Uttar Predesh: उत्तर प्रदेश के ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ यादगार पारी खेली और नाबाद 158 रन बनाए। माधव कौशिक के लिए ये पारी बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने इस इनिंग के साथ विजय हजारे टूर्नामेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। वो इस टूर्नामेंट के अब तक के इतिहास में फाइनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
माधव कौशिक ने बनाया नया कीर्तिमान
माधव कौशिक विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ा। इस टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम पर था और उन्होंने 2014 में अहमदाबाद में 125 रन की पारी खेली थी। अब माधव ने मयंक को पीछे छोड़ दिया और नाबाद 158 रन के साथ पहले स्थान पर आ गए।
विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का मामले में अभिनव मुकुंद हैं जिन्होंने साल 2009 में 118 रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं जहां तक माधव की बात है तो उन्होंने कमाल की पारी खेली और मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच में 4 छक्के व 15 चौकों की मदद से 156 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए समर्थ सिंह के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए 122 रन की शतकीय साझेदारी की और आखिर तक क्रीज पर डटे रहे। माधव की बेहतरीन पारी के दम पर यूपी ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 312 रन बनाए। माधव के अलावा इस मैच में अक्शदीप ने भी तेज पारी खेली और 40 गेंदों पर तेज 55 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से तनुष कोटियन को दो सफलता मिली।