Redmi Note 10 Pro की पहली आज 12 बजे होगी शुरू, मिलेगा 1,500 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यह फोटो Mi india की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन को यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Amazon से भी खरीद सकते हैं। इसमें पंच होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

नई दिल्ली। Redmi Note 10 Pro आज यानि 17 मार्च को पहली बार भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को पिछले दिनों ही Redmi Note 10 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें यूजर्स को पंच होल डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर समेत कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी। पहली सेल में इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर्स का लाभ मिलेगा। जिनका उपयोग करके स्मार्टफोन को इसकी मौजूदा कीमत से बेहद कम में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं Redmi Note 10 Pro की कीमत और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

Redmi Note 10 Pro की कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 10 Pro के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं फोन का टॉप एंड मॉडल 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा और इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन विंटेज ब्रॉन्ज, डॉर्क नाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। इस स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट  Mi.com और Amazon से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह Mi Home और Mi Studio stores पर भी उपलब्ध होगा।

Redmi Note 10 Pro पर मिलेंगे ऑफर्स

Redmi Note 10 Pro को icici बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही जियो के 349 रुपये के रिचार्ज पर 10,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा MobiKwik के माध्यम से इसे खरीदने पर यूजर्स 5,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। 

Redmi Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 10 Pro में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्य़ूशन 2400/1080 पिक्सल है। यह HDR 10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, डबल टैप जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 GUP मौजूद है। यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर आधारित है।

Redmi Note 10 Pro के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का लेंस दिया गया है। फोन 8GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.