

RGA news
बैंक द्वारा 2000 पीओ पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चार महीनों में ही पूरी कर ली गयी।
SBI PO Final Result 2020 एसबीआई पीओ भर्ती विज्ञापन (सं.CPRD/PO/2020-21/12) नवंबर 2020 में जारी होने के साथ ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलने के बाद आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जनवरी में मुख्य परीक्षा के नतीजे फरवरी में और साक्षात्कार के नतीजे 16 मार्च को जारी हु
नई दिल्ली। SBI PO Final Result 2020: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने देश भर में स्थित विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों में परिवीक्षाधीन अधिकारी के 2000 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के चयन की पक्रिया पूरी कर ली है। बैंक द्वारा इन पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चार महीनों में ही पूरी कर ली गयी। एसबीआई पीओ भर्ती 2020 के लिए विज्ञापन (सं.CPRD/PO/2020-21/12) नवंबर 2020 में जारी होने के साथ ही शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलने के बाद आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जनवरी में, मुख्य परीक्षा के नतीजे फरवरी में और साक्षात्कार के नतीजे 16 मार्च 2021 को जारी किये गये। इसके साथ ही, एसबीआई ने पीओ पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारो की लिस्ट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार एसबीआई पीओ भर्ती के इंटरव्यू राउंड में सम्मिलित हुए थे, अपना रोल नंबर बैंक द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर जारी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट मे देख सकते है
एसबीआई द्वारा जारी पीओ भर्ती अंतिम चयन सूची नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, उनकी उम्मीदवारी अनंतिम है। इस अर्थ है कि इन उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ भर्ती 2020 अधिसूचना में दिये गये योग्यता सम्बन्धित मानदंडों को पूरा करना होगा, जिसकी जांच बैंक द्वारा की जानी है। साथ ही, उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन के समय फॉर्म में भरे विवरणों की सत्यता की जांच भी बैंक द्वारा की जानी है। इसके बाद ही बैंक इन चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण एवं आगे की नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित किया ज
एसबीआई पीओ सैलरी
बता दें कि एसबीआई पीओ भर्ती 2020 अधिसूचना के अनुसार जूनियर मैनेजमेंट कटेगरी के अंतर्गत स्केल 1 पर नियुक्त परिवीक्षाधीन अधिकारियों को प्रारंभिक मूल वेतन 27,620 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही, इस पद पर लागू नियमों के अनुसार डीए, एचआरए/लीज किराया, सीसीए, चिकित्सा एवं अन्य भत्ते एवं अनुलाभ भी दिये जाएंगे।