![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_03_2021-stock_market_21487263.jpg)
RGA news
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सुबह 0916 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.32 अंक की गिरावट के साथ 49599.92 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.25 अंक टूटकर 14670.75 के स्तर पर खु
नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सुबह 09:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.32 अंक की गिरावट के साथ 49,599.92 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.25 अंक टूटकर 14,670.75 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान, 30 शेयर लाल निशान और 1 शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे।
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को एक फीसद से अधिक तेजी के साथ बंद हुए। इससे पिछले पांच सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। BSE का 30 शेयरों पर आधारित Sensex सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 641.72 अंक यानी 1.30 फीसद के उछाल के साथ 49,858.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty भी 186.15 अंक यानी 1.28 फीसद की तेजी के साथ 14,744 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। इसमें निफ्टी एनर्जी इंडेक्स सर्वाधिक तीन फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,38,976.88 करोड़ रुपये की गिरावट रही। बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 933.84 अंक या 1.83 फीसद गिरावट दर्ज हुई थी। सबसे अधिक घाटा रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ।
बीते हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 25,294.91 करोड़ रुपये बढ़कर 5,43,560.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,348.9 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 11,33,111.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।