Petrol, Diesel Prices Today: इस साल दूसरी बार सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर के दाम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Petrol Diesel Rates Cut For Second Consecutive Day

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे कम होकर 90.99 प्रति लीटर से 90.98 प्रति लीटर हो गई। जबकि 81.30 प्रति लीटर से 20पैसे घटकर 81.10 प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की संशोधित दरें क्रमशः 97.19 प्रति लीटर और 88.20 प्रति लीटर हैं।

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार 25 मार्च को चार महानगरों में पेट्रोल, डीजल के दाम में बदलाव हुए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे कम होकर 90.99 प्रति लीटर से 90.98 प्रति लीटर हो गई। जबकि 81.30 प्रति लीटर से 20पैसे घटकर 81.10 प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की संशोधित दरें क्रमशः 97.19 प्रति लीटर और 88.20 प्रति लीटर हैं।

पेट्रोल डीजल एक नजर में

दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये प्रति लीटर, डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 97.19, डीजल 88.20 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 92.77 और डीजल 86.10 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 90.98 और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर

VAT के कारण घरेलू पेट्रोल और डीजल की दरें राज्यों में अलग-अलग हैं। ईंधन दरों में कोई भी परिवर्तन प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच तेल की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। पेट्रोल, डीजल के दाम में बदलाव की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल सकती है। पेट्रोल और डीजल के दाम एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद बढ़ जाती हैं।

पिछले 12 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 67 डॉलर से घटकर 60 डॉलर रह गया है। लेकिन खुदरा कीमतों पर इसका असर अभी तक नहीं दिखा है। वैसे, तीनों दिन बाद ही पांच राज्यों में चुनाव शुरू होने वाले हैं तो देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें और घटने की उम्मीद की जा रही है।

करीब तीन महीनों तक कच्चा तेल 30-35 डॉलर प्रति बैरल पर उपलब्ध रहा। इसके बावजूद पिछले एक वर्ष के दौरान देश में पेट्रोल की खुदरा कीमतों में 21.58 रुपये और डीजल में 19.18 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.