![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_04_2021-apy_21560797.jpg)
RGA news
PFRDA logs 23 pc growth in subscriber base under NPS APY schemes
गौरतलब है कि पिछला वर्ष COVID-19 प्रतिबंधों के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण वर्ष था लेकिन अभी भी ग्राहकों की संख्या में लगभग 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है PFRDA के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने एक सम्मेलन में यह जानकारी दी।
नई दिल्ली। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) ने 31 मार्च, 2021 के अंत तक प्रमुख एनपीएस और एपीवाई योजनाओं के तहत अपने सब्सक्राइबर बेस में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि पिछला वर्ष COVID-19 प्रतिबंधों के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण वर्ष था, लेकिन अभी भी ग्राहकों की संख्या में लगभग 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, PFRDA के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने एक सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के ग्राहकों में लगभग 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 77 लाख से अधिक नए ग्राहक जुड़ गए हैं। 31 मार्च 2021 तक APY ग्राहक 2.8 करोड़ से अधिक थे। प्रबंधन (एयूएम) के तहत कुल संपत्ति 38 प्रतिशत बढ़कर 5.78 लाख करोड़ रुपये हो गई।
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) मुख्य रूप से केंद्र और राज्यों में सभी सरकारी कर्मचारियों सहित संगठित क्षेत्रों के लिए, जबकि एपीवाई मुख्य रूप से देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है