Disha Patani की बेस्ट टीचर रही हैं नोरा फतेही, इंस्टाग्राम पोस्ट में किया खुलासा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Disha Patani best teacher is Nora Fatehi, revealed in Instagram post. photo source @norafatehi instagram.

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही अपने डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी थ्रोबैक तस्वीरे वायरल हो रही हैं जिनमें वो अपनी स्टूडेंट और एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही अपने डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी थ्रोबैक तस्वीरे वायरल हो रही हैं, जिनमें वो अपनी स्टूडेंट और एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ नजर आ रही हैं।

इन तस्वीर को एक्ट्रेस नोरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साल 2015 में शेयर किया था। तस्वीरों में अभिनेत्री दिशा पाटनी सेल्फी लेती नजर आ रही है, तो वहीं फोटो में नोरा एक छोड़ा टैड़ी वियर और कॉफी मग हाथ में लिए नजर आ रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर नोरा ने उस वक्त एक खास कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने लिखा, ‘प्यारी सी बेस्ट टीचर को गिफ्ट देने के लिए बहुत शुक्रिया दिशा पाटनी, पर तुम्हारी बेस्ट टीचर हमेशा खुश रहती है।’

वहीं दूसरी पोस्ट साल 2016 की हैं, जिसमें नोरा फतेही ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मेरी साड़ी बाधने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद।’

बात अगर दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेंड भाई' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं। इस पहले वो सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आई थी। इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इस अलावा वो मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ नजर आने वाली हैं।

वहीं बात अगर नोरा फतेही की करें तो वो जल्द ही अभिषेक दुधैया की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अभिनेत्री एक्टर अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं। हाल में उनका म्यूजिक वीडियो छोड देंगे रिलीज हुआ था, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.