RGA news
Lumiford MAX N60 ईयरफोन की फोटो दैनिक जागरण की है
मार्केट में काफी संख्या में वायलेस इयरफोन मौजूद हैं। इस ही कारण ग्राहक कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा इयरफोन खरीदे। इस स्थिति को देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा किफायती ब्लूटूथ इयरफोन लेकर आए ह
नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में वायरलेस ईयरफोन की भरमार है। यही वजह है कि यूजर्स को अपने लिए सही ईयरफोन चुनने में परेशानी आ रही है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा ईयरफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है। इनमें आपको मल्टी-फंक्शन बटन और माइक्रोफोन जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे। आइए इन ब्लूटूथ ईयरफोन पर डालते हैं एक नजर...
Lumiford MAX N60
कीमत : 1,799 रुपये
MAX N60 ईयरफोन का डिजाइन आकर्षक है। इसमें 220mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही इसमें माइक्रोफोन और मल्टी-फंक्शन बटन दिया गया है। इसके अलावा ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। वहीं, यह ईयरफोन HSP, HFP, AVRCP और A2DP सपोर्ट करता है।
CrossBeats Wave
कीमत : 1,799 रुपये
CrossBeats Wave लेटेस्ट ईयरफोन है। इस ईयरफोन को IPX7 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर-प्रूफ है। इसके अलावा ब्लूटूथ ईयरफोन में दमदार ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते है। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
BoAt Airdopes 431
कीमत : 1,999 रुपये
BoAt Airdopes 431 में माइक्रोफोन और 500mAh की बैटरी दी गई है, जो पांच घंटे का बैकअप देती है। इसके साथ ही ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसकी रेंज 10 मीटर है। इसके अलावा ईयरबड्स को IPX4 की रेटिंग मिली है।Pm
न्वाइज ईयर बड्स कम रेंज के शानदार ईयरफोन है। इस ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को ईयरफोन में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप देती है।