![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_05_2021-gold_2_pexels_21636693.jpg)
RGA news
सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा।
Gold Price Today मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 1019 बजे जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट (Gold Rate) 66 रुपये यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 47567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था
नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:19 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 66 रुपये यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 47,567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाला सोने का भाव 47,633 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 87 रुपये यानी 0.18 फीसद की टूट के साथ 48,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। मंगलवार को अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाला सोना 48,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:20 बजे जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 418 रुपये यानी 0.58 फीसद की गिरावट के साथ 71,511 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 71,511 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 305 रुपये यानी 0.42 फीसद की टूट के साथ 72,629 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,934 रुपये प्रति किलोग्राम प
वायदा बाजार में सोने का रेट (Gold Rate in Futures Market)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में सोने का रेट 6.20 डॉलर यानी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 1,829.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का रेट 6.99 डॉलर यानी 0.38 फीसद की टूट के साथ 1,830.48 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।