Pradhan Mantri Jan Dhan Account के हैं कई सारे फायदे, मिलता है दो लाख का बीमा भी, जानिए महत्वपूर्ण बातें

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana P C : File Photo

Jan Dhan account की एक खास बात यह भी है कि इसमें दो लाख रुपये का Accident cover भी शामिल है। इसे खुलवाने के लिए सिर्फ Aadhaar Card या वोटर आइडी कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड हो तो इसके लिए किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं है।

नई दिल्ली। देश में बैंकिंग सुविधाओं की पैठ बढ़ाने और कम से कम हर परिवार में एक बैंक खाता (Bank account) खुलवाने के उद्देश्य से वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) शुरू की गई थी। इसका एक मकसद यह भी था कि सरकार द्वारा गरीबों और वंचित तबकों के लिए दिया जाने वाला मौद्रिक लाभ सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचे।

PMJDY के तहत अब तक 42 करोड़ से अधिक खाते (Jan Dhan account) खोले जा चुके हैं। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिना किसी रकम और न्यूनतम कागजी प्रक्रिया के साथ कोई भी व्यक्ति अपना बैंक खाता खुलवा सकता है।

Jan Dhan account की एक खास बात यह भी है कि इसमें दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा (Accident cover) भी शामिल है। इसे खुलवाने के लिए सिर्फ Aadhaar Card या वोटर आइडी कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड हो तो इसके लिए किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत न

जन धन खाते के साथ खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) दिया जाता है, जिस पर पहले एक लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा होता था। सरकार ने 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले जाने वाले जन धन खातों के साथ दुर्घटना बीमा राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी। जन धन खाते के साथ 30,000 जीवन बीमा (Life insurance) भी रहता है। खाताधारक के निधन पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को यह धनराशि मिलती है।

तीन महीने में एक बार जरूर कर लें लेनदेन

गर खाताधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो खाताधारक का नामित व्यक्ति संबंधित बैंक के माध्यम से दो लाख रुपये और 30,000 रुपये की राशि का दावा कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि रुपे कार्डधारक ने अपने अकाउंट या रुपे कार्ड के माध्यम से दुर्घटना की तारीख से लेकर 90 दिन पहले तक कभी भी कम से कम एक लेनदेन किया हो। इसका मतलब यह है जन धन खाताधारक को तीन महीने में कम से कम एक बार तो लेनदेन कर ही लेना चाहिए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.