PM Kisan की 8वीं किस्त खाते में नहीं आई है तो ना हों परेशान, आपको करना होगा बस यह काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

PM Kisan Yojana 8th Installment News P C : Pixabay

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में रजिस्टर्ड किसान PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्प डेस्क की मदद से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां पर ही किसान अपनी शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं

नई दिल्ली। PM Kisan Samman nidhi Yojana की आठवीं किस्त के 2,000 रुपये अभी भी कई सारे किसानों के पास नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि PM Modi ने हाल ही में PM Kisan Yojana के अंतर्गत 9.5 करोड़ किसानों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। सरकार पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवार को हर साल 6000 रुपये देती है। अगर आपका नाम भी PM Kisan योजना में रजिस्टर्ड है, तो आपको चेक कर लेना चाहिए कि आपके खाते में योजना की किस्त आई है या नहीं।

यह है पीएम किसान का स्टेटस चेक करने का प्रॉसेस 

स्टेप 1. सबसे पहले आपको पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2. अब यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प दिखाई देगा।

स्टेप 3. यहां आपको ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4. अब नए पेज पर आपको बैंक खाता संख्या, आधार नंबर, या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा और वह नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 5. इसके बाद आपको 'Get Data' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6. इसके बाद आपको सभी लेन-देन की जानकारी मिल जाएगी। अर्थात आपको यहां यह पता चल जाएगा कि कौन-सी किस्त कब आपके खाते में आई है और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई है। साथ ही आपको पीएम किसान की आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी यहां प्राप्त हो जाएगी।

स्टेप 7. यदि आपको यहां 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है, तो इसका अर्थ है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पीएम किसान की आठवीं किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में जमा हो जाएगी।

यहां करें शिकायत

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में रजिस्टर्ड किसान PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्प डेस्क की मदद से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।  यहां पर ही किसान अपनी शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इस हेल्प डेस्क (PM Kisan Help desk) से किसी भी तरह की पूछताछ के लिए आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में से किसी एक की जरूरत होगी। इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606/ 011-23381092 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.