RGA news
Titan, LT, ICICI Bank, INFY समेत 21 शेयरों में अच्छा कारोबार चल रहा था। (Reuters)
बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को BSE का मेन इंडेक्स Sensex 128 अंक ऊपर खुला। BSE Sensex 49971 पर खुला इसके बाद चढ़ता हुआ 50099 अंक पर पहुंच गया। ज्यादातर स्टॉक्स में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिल
नई दिल्ली। बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को BSE का मेन इंडेक्स Sensex 128 अंक ऊपर खुला। BSE Sensex 49,971 पर खुला, इसके बाद चढ़ता हुआ 50,099 अंक पर पहुंच गया। ज्यादातर स्टॉक्स में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला। Titan, LT, ICICI Bank, INFY समेत 21 शेयरों में अच्छा कारोबार चल रहा था। वहीं Nifty 50 25 अंक ऊपर 15055 पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स बुधवार को 291 अंक लुढ़क गया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद निवेशको की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट रही। बिकवाली का सर्वाधिक असर बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों पर रहा। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी बिकवाली को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 290.69 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूटकर 49,902.64 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,030.15 अंक पर बंद
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक हाल में बाजार में तेजी से निकट भविष्य को लेकर निवेशक थोड़े सतर्क हुए हैं। फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इसका असर घरेलू बाजार में भी नजर आया। हालांकि, नीतिगत दर में तेजी के रुख की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में कमी से बाजार को एक नई उम्मीद मिली है, उससे बड़ी गिरावट पर अंकुश लगा है।
दसरे सूचकांकों में बीएसई Telecom, Metal, Finance, Auto और Bank सूचकांक 1.16 प्रतिशत तक नीचे आये जबकि Realty, Electric, Health और Public amenities से जुड़ी कंपनियों से जुड़े इंडेक्स फायदे में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और टोक्यो नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट