45 साल के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की सरजमीं पर की छक्कों की बरसात

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

डैरेन स्टीवंस ने हैरतअंगेज पारी खेली है (फोटो ट्विटर)

45 साल के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवंस ने ग्लैमर्गन के खिलाफ 190 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। ये पारी काउंटी इतिहास की सबसे बड़ी पारियों में से एक है। उन्होंने 9वें विकेट के लिए मिगुएल कमिंस के साथ 166 रन जोड़े जिसमें कमिंस का सिर्फ एक र

नई दिल्ली। खेल की दुनिया में उम्र महज एक संख्या है। ये सच कर दिखाया है इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने, जिसने 45 साल की उम्र में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस खिलाड़ी का नाम है डैरेन स्टीवंस, जिसने काउंटी क्रिकेट में ग्लैमर्गन के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसमें सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। डैरेन स्टीवंस अकेले दम पर टीम के स्कोर को 300 के पार ले गए। हैरान करने वाली बात ये रही कि 150 से ज्यादा रन की साझेदारी में दूसरे बल्लेबाज ने सिर्फ एक रन बनाया। वहीं, छक्कों के मामले में उन्होंने इतिहास रच दिया।

दरअसल, इंग्लैंड में इस समय काउंटी क्रिकेट खेली जा रही है। इसके एक मुकाबले में केंट की ओर से खेलते हुए ग्लैमर्गन के खिलाफ डैरेन स्टीवंस ने 149 गेंदों में 190 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 15 ही छक्के शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक इतिहास रच दिया। वे अब 40 से ज्यादा साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 45 साल और 21 दिन की उम्र में एक पारी में कुल 15 छक्के लगाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जॉन मैकपीस के नाम था।

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये रही कि टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डैरेन स्टीवंस ने अकेले दम पर पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे छोर से उनको ज्यादा साथ नहीं मिला, लेकिन आठवां विकेट 128 रन के कुल स्कोर पर गिरा तो विपक्षी टीम ग्लैमर्गन को भी लगा होगा कि केंट की टीम अब सस्ते में सिमट जाएगी, लेकिन डैरेन स्टीवंस हार मानने वालों में से नहीं थे। उन्होंने नौवें विकेट के लिए ऐसी हैरतअंगेज साझेदारी की, जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया।

दरअसल, डैरेन स्टीवंस ने मिगुएल कमिंस के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। मजेदार बात यह रही कि इस साझेदारी में कमिंस ने सिर्फ 1 ही रन बनाया, बाकी के रन स्टीवंस के बल्ले से निकले। इसी के दम पर केंट की टीम ने पहली पारी में 76.2 ओवरों में 307 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, जो पार्ट टाइम स्पिनर हैं, उन्होंने स्टीवंस को आउट किया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.