RGA news
बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री राइमा , Instagram: raimasen
अभिनेत्री राइमा सेन इन दिनों अपनी सुपरनेचुरल क्राइम वेब सीरीज द लास्ट आवर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस वेब सीरीज को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच राइमा सेन अपने एक बोल्ड फोटोशूट की वजह से भी चर्चा में आ गई ह
नई दिल्ली। बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री राइमा सेन इन दिनों अपनी सुपरनेचुरल क्राइम वेब सीरीज द लास्ट आवर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस वेब सीरीज को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच राइमा सेन अपने एक बोल्ड फोटोशूट की वजह से भी चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपना टोपलेस बोल्ड फोटोशूट करवाया है।
अपने इस फोटोशूट की तस्वीरों को राइमा सेन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। राइमा सेन अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो अक्सर साझा करती रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तीन टोपलेस तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनका बोल्ड अंदाज देखते ही बन रहा है।
राइमा सेन का यह फोटोशूट फोटोग्राफर तथागत घोष ने किया है। तस्वीरों में अभिनेत्री टोपलेस दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर राइमा सेन की यह सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि राइमा सेन हिंदी के साथ बंगाली सिनेमा में काफी सक्रिय रही हैं।
2018 की फिल्म वोदका डायरीज में वो नजर आयी थीं। वहीं, उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है। जी5 की ब्लैक विडोज, फॉरबिडन लव और मेहमान जैसी सीरीज में राइमा काम कर चुकी हैं। वेब सीरीज द लास्ट आवर में राइमा सेन के साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर अरूप सिंह के किरदार किया है, जिसका शहर से एक कस्बे में तबादला किया जाता है।
कस्बे में 3 सालों में 5 कत्ल रहस्मयी तरीके से हो चुके हैं। कातिल का कुछ पता नहीं। ऐसे में अरूप कस्बे के एक युवा तांत्रिक या ओझा देव (कर्मा ताकपा) की मदद से केस सॉल्व करने की कोशिश करता है। अरूप की मदद करने के दौरान देव को उसकी बेटी परी से प्यार हो जाता है, जो कॉलेज में पढ़ती है। अरूप का अपना भी एक अतीत है, जो उसकी पत्नी राइमा सेन से जुड़ा है। सीरीज में शहाना गोस्वामी, रॉबिन तमांग और शायली कृष्ण भी अहम किरदार में हैं।