

RGA news
वसीम जाफर चाहते हैं WTC Final में ये अंपायर, मजेदार मीम शेयर करके जताई अपनी इच्छाटीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंपयार को लेकर अपनी इच्छा जताई है। जाफर ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की है। एक में रिचर्ड कैटलबर्ग और दूसरे में
नई दिल्ली, जेएनएन। अगले महीने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर करके इस मैच में अंपयार को लेकर अपनी इच्छा जताई है। जाफर ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की है। एक में रिचर्ड कैटलबर्ग और दूसरे में कुमार धर्मसेना हैं।
जाफर चाहते हैं कि कैटलबर्ग मैच में अंपयारिंग न करें। ऐसे में उनकी फोटो पर उन्होंने मुंह फेरा हुआ है। वहीं धर्मसेना की फोटो पर उन्होंने खुश होते हुए इशारा किया है। जाफर शायद रिचर्ड कैटलबर्ग को मैच की अंपायरिंग करते इसलिए नहीं देखना चाहते क्योंकि जब भी उन्होंने आईसीसी नॉक-आउट में टीम इंडिया के मैच में अंपायरिंग की है, तो टीम ने कभी कोई मैच नहीं जीता है। सूची काफी लंबी है। इसमें श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी 20 विश्व कप फाइनल, मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल,पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल है। इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली है।
दूसरी ओर धर्मसेना ने इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच 2019 विश्व फाइनल में अंपायरिंग करते हुए चार ओवरथ्रो रन दिए थे, जिसपर काफी विवाद हुआ था। दरअसल रन लेते वक्त गेंद बेन स्टोक्स के बैट पर लगकर बाउंड्री चली गई और इसे ओवरथ्रो दिया गया था। इसके बाद मैच ही पलट गया। जाफर शायद इस फोटो के माध्यम से कीवियों को यही प्रकरण याद दिलाना चाहते हैं और उम्मीद है कि इस बार भारत के जीत के साथ इतिहास दोहराएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में आइसीसी को टैग भी किया है। साथ ही डब्लूटीसी फाइनल का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है। वह ऐसे मजाकिया ट्वीट करते ही रहते हैं।