चेतेश्वर पुजारा ने बताया, आखिर क्यों जीतना चाहते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ चेतेश्वर पुजारा- फाइल फोटो

पुजारा का मानना है कि जैसे वनडे में विश्व कप जीतना अहम होता है उसी तरह से टेस्ट चैंपियनशिप टेस्ट का विश्व कप है। पुजारा ने कहा यह तो हम सभी के लिए एक सपना है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपिसनशिप वास्तव में टेस्ट फॉर्मेट का विश्व कप है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड रवाना हो रही है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ आइसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है। यह मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टेबल के टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा था। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस फाइनल को टेस्ट का विश्व कप फाइनल बताया।

पुजारा ने बताया कि उनको यह मैच क्यों इतना अहम लगता है। टीम इंडिया की दीवार रहे जाने वाले इस बल्लेबाज का मानना है कि जैसे वनडे में विश्व कप जीतना अहम होता है उसी तरह से टेस्ट चैंपियनशिप टेस्ट का विश्व कप है। पुजारा ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा, यह तो हम सभी के लिए एक सपना है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपिसनशिप वास्तव में टेस्ट फॉर्मेट का विश्व कप है।

कोई भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा ही बड़ा चुनौतीपूर्ण होता है और हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण भी। इस लिहाज से जो 2018 में हमें जीत मिली थी वो सबसे ज्यादा खास रही। और हां इसके बाद पिछली सीरीज जो हमने जीती वो तो और भी खास थी क्योंकि हमारी टीम पहले कुछ कमजोर थी, कुछ खिलाड़ी चोटिल थे और कुछ सारे मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। एक टीम की तरह यह हमारे लिए बहुत ही बड़ी सफलता है और निजी तौर पर यह बेहद संतुष्टी देने वाला।

मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मैंने जब कभी भी उन दौरों के लेकर कुछ योजना बनाई है तो वह सभी सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। उनकी गेंदबाजी आक्रमण को विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन माना जाता है और उनको खिलाफ अच्छा करना आपको बेहद गर्व महसूस कराता है लेकिन आप पिछली बड़ाई को लेकर नहीं बैठ सकते हैं। आपको नई चुनौतियों के लिए एक नई शुरुआत करनी होती है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.