

RGA news
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली व रोहित शर्मा
बाबर आजम ने विराट कोहली को 41 महीने के बाद वनडे रैंकिंग में पहले स्थान से नीचे धकेलकर दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया था। फिलहाल इस भारतीय कप्तान के वनडे रैंकिंग में फिलहाल 857 अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा के इस वक्त 825 रेटिंग अंक है।
नई दिल्ली आइसीसी की हालिया बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान व बल्लेबाज बाबर आजम की बादशाहत कायम है। बाबर आजम ने विराट कोहली के अप्रैल में पीछे छोड़ा था और फिर उन्होंने पहले नंबर पर कब्जा जमाया था। इस वक्त बाबर आजम के 865 रेटिंग अंक हैं। बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 228 रन की पारी खेलने के बाद वनडे में नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी। बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम के ठीक बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं जबकि तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बने हुए हैं। ताजा रैंकिंग में पहले तीन बल्लेबाज अपने-अपने स्थान पर यथावत बने हुए हैं।
बाबर आजम ने विराट कोहली को 41 महीने के बाद वनडे रैंकिंग में पहले स्थान से नीचे धकेलकर दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया था। फिलहाल इस भारतीय कप्तान के वनडे रैंकिंग में फिलहाल 857 अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा के इस वक्त 825 रेटिंग अंक है। मार्च के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे मैच नहीं खेले हैं और लगभग अगले महीने तक ये कोई भी वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे। अगले महीने टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी इसके बाद भारतीय टीम आइपीएल 2021 के दूसरे फेज में हिस्सा लेगी जिसे सितंबर में आयोजित किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ टी20 सीरीज खेलेगी।
वनडे रैंकिंग की बात करें तो इसमें चौथे नंबर पर रोस टेलर हैं तो वहीं पांचवें नंबर पर आरोन फिंच हैं। रोस टेलर के 801 अंक हैं तो वहीं आरोन फिंच के 791 अंक हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में 737 अंक के साथ ट्रेंट बोल्ट पहले नंबर पर हैं तो वहीं बुमराह 690 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वनडे में ऑलराउंडर की रैंकिंग की बात करें तो 396 अंक के साथ शाकिब अल हसन पहले नंबर पर हैं।