ESIC Delhi Recruitment 2021: ईएसआईसी ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 1,77,000 होगी सैलरी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

 
ESIC Delhi Recruitment 2021 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC)नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके मुताबिक प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे गए थे। अब इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मई 2021 नजदीक आ गई है।:

 दिल्ली कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance orporation,ESIC), नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके मुताबिक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे गए थे। अब इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मई, 2021 नजदीक आ गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे फटाफट आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को https://www.esic.nic.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां नई दिल्ली में स्थित ESIC मेडिकल कॉलेज के लिए निकाली गई हैं। इसके तहत कुल 18 टीचिंग फैकल्टी पदों नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री या फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

ESIC Delhi Recruitment 2021:वैकेंसी डिटेल्स

प्रोफेसर - 3 पद

एसोसिएट प्रोफेसर - 8 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर - 7 पद

ये होगी सैलरी

प्रोफेसर- 1, 77, 000

एसोसिएट प्रोफेसर- 116000

असिसटेंट प्रोफेसर- 101000

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.