![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_05_2021-jp_nadda_21680146.jpg)
RGA news
केंद्र में सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा ने केंद्र में सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर देश भर में एक लाख गांवों तक कोविड-19 से बचाव और राहत की गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री सांसद और विधायक कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए इन गांवों में जाकर ग्रामीणों की मदद करेंगे।
नई दिल्ली। भाजपा ने केंद्र में सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर देश भर में एक लाख गांवों तक कोविड-19 से बचाव और राहत की गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए इन गांवों में जाकर इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने में ग्रामीणों की मदद करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही कह चुके हैं कि केंद्र सरकार की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा बल्कि इस कठिन दौर में लोगों की सेवा करके इस अवसर को यादगार बनाया जाएगा।
कोविड से बचाव और राहत के लिए कार्य करेगी
इस संबंध में भाजपा की योजना को साझा करते हुए पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि नड्डा ने स्पष्ट रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया है कि वह देश की जनता के कंधे से कंधा मिलकर चलें और इस वर्षगांठ पर उनकी सेवा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा देश के एक लाख गांवों में कोविड से बचाव और राहत के लिए कार्य करेगी।
ग्रामीणों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे
पार्टी कार्यकर्ता मास्क, सैनेटाइजर और कोरोना से बचाव और इलाज के अन्य जरूरी सामान को मुहैया कराने का काम करेंगे। साथ ही वह लोग ग्रामीणों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे और उसके फायदे समझाएंगे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन भी देंगे। इसके अलावा, रक्तदान की मुहिम छेड़ते हुए पार्टी कार्यकर्ता 50 हजार यूनिट खून इकट्टा करेंगे। उन्होंने बताया कि कम से कम दो गांवों में केंद्रीय मंत्री, विधायक और सांसद जाकर कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करते हुए लोगों की सेवा करेंगे और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।