![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_05_2021-hsbc_21681602.jpg)
RGA
HSBC अमेरिका स्थित 148 ब्रांच में 90 को Citizens Bank एवं Cathay General Bancorp सहित अन्य को बेचेगी।
HSBC ने अमेरिका के रिटेल और स्मॉल बिजनेस से एक्जिट करने का ऐलान किया है। इस कंपनी ने एशिया में कॉरपोरेट और इंवेस्टमेंट बैंकिंग पर नए सिरे से ध्यान देने की रणनीति के तहत यह निर्णय किया है।
नई दिल्ली। HSBC ने अमेरिका के रिटेल और स्मॉल बिजनेस से एक्जिट करने का ऐलान किया है। इस कंपनी ने एशिया में कॉरपोरेट और इंवेस्टमेंट बैंकिंग पर नए सिरे से ध्यान देने की रणनीति के तहत यह निर्णय किया है। HSBC की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके मुख्य ध्यान वैश्विक स्तर पर कनेक्टेड व अधिक नेट वर्थ वाले क्लाइंट्स की बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़ी जरूरतों को पूरा करना है। HSBC का मुख्यालय लंदन में है और बैंक का मुख्य बिजनेस एशिया पर केंद्रित है।
HSBC अमेरिका स्थित 148 ब्रांच में 90 को Citizens Bank एवं Cathay General Bancorp सहित अन्य को बेचेगी।
एचएसबीसी की योजना 20 ब्रांच को अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में बदलने की है। यह इंटरनेशनल सेंटर अधिक नेट वर्थ वाले लोगों को समर्पित होंगे। बैंक की योजना इसके बाद 35-40 शाखाओं को धीरे-धीरे बंद करने की है।
HSBC के चीफ एक्जीक्यूटिव नोएल क्विन ने बयान में कहा है, ''वे अच्छे बिजनेस हैं, लेकिन हम उसे पूरा करने की स्थिति में नहीं हैं।''
उन्होंने कहा, ''अमेरिका में HSBC की मौजूदगी के इस नए अध्याय में टीमें हमारी प्रतिस्पर्धी ताकतों पर ध्यान देंगी और हमारे ग्लोबल होलसेल एवं वेल्थ मैनेजमेंट क्लाइंट्स को विश्व के अन्य बाजारों के क्लाइंट्स से जोड़ेंगी।''
HSBC ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह अमेरिका के रिटेल और स्मॉल बिजनेस ऑपरेशन को रिस्ट्रक्चर करना चाहता है।
Les Echos की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में HSBC अमेरिकी फंड Cerberus को अपनी पूरी रिटेल बैंकिंग बेचने के लिए एक एक बिलियन यूरो से ज्यादा भुगतान की तैयारी में है। फ्रांच में बैंक की 230 शाखाओं में 4,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
कंपनी ने पिछले महीने इस बात की सूचना दी है कि पहली तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना हो गया।