दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये शानदार Earbuds, कीमत 2,000 रुपये से कम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

सस्ते ईयरबड्स की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

आप अपने लिए नए ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको कुछ चुनिंदा ईयरबड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 2000 रुपये से कम में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं इन ईयरबड्स के बारे में

नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ईयरबड्स की भरमार है। लोग इन ईयरफोन को खूब पसंद करने के साथ-साथ इनका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप अपने लिए किफायती ईयरबड्स की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ईयरबड्स लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है। इनमें आपको दमदार फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। आइए इन ईयरबड्स पर डालते हैं एक नजर...

pTron Bassbuds Plus 

कीमत : 999 रुपये

कंपनी ने pTron Bassbuds Plus में शानदार साउंड के लिए हाई बास दिया है। इसके साथ ही ईयरबड्स में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और मल्टी-फंक्शन बटन मिलेगा। इसके अलावा इस ईयरबड्स में 10 मीटर कनेक्टिविटी रेंज वाला ब्लूटूथ 5.0 और दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 4 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करती है।  

REDMI Earbuds 2C 

कीमत : 1,299 रुपये

रेडमी ईयरबड्स 2c शानदार ईयरफोन में से एक है। Redmi Earbuds 2C में वॉयस असिस्टेंट, मल्टी-फंक्शन बटन और एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेंशन (ENC) फीचर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को ईयरफोन में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप देती है। इसको चार्ज होने में डेढ़ घंटे का समय लगता है।   

boAt Airdopes 131 

कीमत : 1,299 रुपये

Airdopes 131 ईयरबड्स में दमदार बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 3 घंटे का बैकअप देती है। इस ईयरबड्स में Insta Wake-n-Pair' फीचर दिया गया है। इस फीचर की खूबी है कि चार्जिंग केस को खोलते ही ईयरबड्स पुराने पेयर्ड स्मार्टफोन से तुरंत ही कनेक्ट हो जाते हैं। इसके अलावा ईयरफोन में वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटूथ 5.0 और शानदार साउंड के लिए 13mm के डायनेमिक ड्राइवर्स मिलेंगे। 

Mivi Duopods M40  

कीमत : 1,499 रुपये 

Mivi DuoPods M40 ईयरफोन टच कंट्रोल फीचर के साथ आता है। इसके बड्स पर टैप करके आप म्यूजिक प्ले या पाउज कर सकते हैं। नेक्स्ट सॉन्ग पर स्कीप कर सकते हैं। यही नहीं, आपके डिवाइस के वॉयस असिस्टेंस को भी सपोर्ट करता है, जिसे आप टच कंट्रोल के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस ईयरफोन में बूस्टेड बास मिलेगा

realme Buds Q

कीमत : 1,599 रुपये 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme Buds Q  कैप्सूल-आकार के चार्जिंग केस और माइक्रो-USB चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ सिंगल चार्ज पर 20 घंटे का बैकअप टाइम मिलेगा, जबकि बिना चार्जिंग केस के सिंगल चार्ज में इस ईयरबड्स को 4.5 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.