Bidita Bag का बयान, मैं अविवाहित हूं और मां बनना चाहती हूं, अभिनेत्री ने पार्टनर को लेकर कही ये बात

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

बॉलीवुड अभिनेत्री बिदिता बाग , Instagram: biditabag

नई दिल्ली जेएनएन। हिंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म की मशहूर अभिनेत्री बिदिता बाग इन दिनों अपनी कॉमेडी वेब सीरीज तीन दो पांच को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं।

नई दिल्ली। हिंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म की मशहूर अभिनेत्री बिदिता बाग इन दिनों अपनी कॉमेडी वेब सीरीज 'तीन दो पांच' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं। इन दिनों बिदिता बाग वेब सीरीज 'तीन दो पांच' के प्रमोशन में जुड़ी हुई हैं। इस दौरान वह वेब सीरीज के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खास खुलासे कर रही हैं।

बिदिता बाग ने कहा है कि वह विवाहित हैं और मां बनना चाहती हैं लेकिन उन्हें उनके लायक पार्टनर नहीं मिल रहा है। यह बात 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' अभिनेत्री अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए कही है। बिदिता बाग ने इस दौरान अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें की हैं। उनसे पूछा गया कि असल जिंदगी में वह मां कब बनना चाहती हैं?

इसके जवाब में बिदिता बाग ने कहा, 'मैं अविवाहित हूं और मां बनना चाहती हूं, लेकिन मुझे अपने लिए मेरे जैसा पार्टनर नहीं मिल रहा है। मेरी उम्र कम नहीं है और यह दबाव आप पर आपके माता-पिता की ओर से बनता रहता है, क्योंकि वे हमेशा पूछते रहते हैं कि आप शादी कब कर रही हो। वे बार-बार बताते रहते हैं कि मैं बड़ी हो रही हूं और बाद में मेरे लिए गर्भधारण करना मुश्किल हो सकता है।'

बिदिता बाग का यह भी मानना है कि वह बच्चे को गोद भी ले सकती हैं। उन्होंने आगे कहा, 'हां, मैं गोद लेने के लिए तैयार हूं और लोगों को बच्चा गोद लेना चाहिए, लेकिन अभी मैं अकेले रहती हूं और इतना व्यस्त हूं कि मेरे लिए बच्चों का संभालना मुश्किल होगा। काफी मशक्कत के बाद मैं प्लांट मॉम बनी हूं। अब, चूंकि मैं कोलकाता में हूं और मेरा प्लांट मुंबई में है, मैं लगातार चिंतित रहता हूं कि उन्हें पानी मिल रहा है या नहीं। तो, बच्चों की चिंता करना हजार गुना कठिन होने वाला है।'

बिदिता बाग के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि बिदिता बाग बॉलीवुड के अलावा बंगाली सिनेमा की भी चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। बिदिता बाग की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद' लव थी। यह फिल्म साल 2012 में आई थी। इसके बाद वह 'वंस अगेन', 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' और 'शोले गर्ल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा बिदिता बाग कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.