

RGA news
Photo Credit - Shahrukh Khan Instagram Photo Screenshot
शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में न जानें कितनी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं शाहरुख की फैंस उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बात जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। लेकिन क्या जानते हैं स्कूल के दिनों शाहरुख का निक नेम क्या था
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी मेहनत इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया। आज शहरुख पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने लाइफ में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में न जानें कितनी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं शाहरुख की फैंस उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बात जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। लेकिन क्या जानते हैं स्कूल के दिनों शाहरुख का निक नेम क्या था? अगर नहीं तो आज हम आपको शहरुख के निक नेम के साथ उनके स्कूल के कई दिलचस्प किस्से बताने जो रहे हैं।
स्कूल के दोस्तों ने रखा था ये नाम
जैसे की आप सभी जानते हैं कि शाहरुख खान दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से की है और वह अक्सर इंटरव्यूज में अपने उन दिनों की यादें शेयर करते रहते हैं। किंग खान न सिर्फ पढ़ाई बल्कि स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छे थे। शाहरुख खान का स्कूल के दिनों में एक निकनेम भी था जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। फिल्म फेयर के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने निक नेम को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि स्कूल के दिनों में शाहरुख खान के दोस्त उन्हें 'मेल गाड़ी' कहकर पुकारा करते थे। शाहरुख खान ने इंटरव्यू में कहा था, 'मेल गाड़ी, क्योंकि मैं बहुत तेज दौड़ा करता था, किसी एक्सप्रेस ट्रेन की तरह। वो ऐसा इसलिए भी कहा करते थे क्योंकि मेरे आगे की तरफ के बाल खड़े हो जाया करते थे।'
अच्छे नंबर देने के लिए टीचर्स को ऐसे किया राजी
शाहरुख खान ने बताया, 'स्कूल के दिनों में मैंने अपने बहुत से टीचर्स को काफी परेशान किया है। एक बार तो मैंने अपने कैमिस्ट्री टीचर को ये कहकर अच्छे नंबर देने के लिए राजी कर लिया था कि मैं उनके बेटे के समान हूं। यही नहीं मैं कई बार मिरगी का दौरा पड़ने का नाटक भी किया करता था और क्लासरूम में बेहोश होकर गिर पड़ा करता था। इसके बाद मेरे टीचर्स को अपने जूते उतारकर मुझे सुंघाने पड़ते थ