![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज दिल्ली
कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को मोदी सरकार द्वारा घोषित किए गए खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को राजनीतिक लॉलीपॉप बताया है। यह घोषणा भी महज एक जुमला साबित होगी।
कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में भी ऐसी ही घोषणा कर किसानों का समर्थन हासिल कर लिया था, लेकिन उसके बाद चार साल तक केंद्र सरकार एमएसपी पर कभी खरी नहीं उतरी।
सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता करके मोदी सरकार की इस घोषणा को महज एक राजनीतिक ढकोसला करार दिया। सुजेवाला ने कहा कि आज किसान को न एमएसपी मिल पा रहा है, न कर्ज से मुक्ति, न मेहनत की कीमत और न ही उन्हें कर्ज से मुक्ति मिल सकी है।
किसान कह रहा है कि झूठ और जुमलों से उनका पेट नहीं भर सकता। बतौर सुरजेवाला, केंद्र सरकार द्वारा घोषित एमएसपी, किसी भी तरह से लागत जमा पचास प्रतिशत की शर्त को कभी पूरा नहीं करता। अगर मोदी सरकार पिछले चार साल में उक्त तरीके से मुनाफा किसानों को दे देती तो देश के किसानों के हाथ में दो लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होती।
किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया गया है
केंद्र सरकार जानबूझकर कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की चालू वर्ष 2018-19 की सिफारिशों को सार्वजनिक नहीं कर रही है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एमएसपी की घोषणा करते वक्त एक तरफ कह रहे हैं कि समर्थन मूल्य में कॉस्ट ऑफ लैंड को बढ़ाया गया है, जबकि दूसरी ओर वे यह कहते हैं कि कॉस्ट ऑफ लैंड को इसमें शामिल ही नहीं किया गया है।
यह किसानों के साथ सरासर धोखा है। क्या कांग्रेस पार्टी अखिल भारतीय किसान संगठन द्वारा नौ अगस्त को प्रस्तावित देशव्यापी आंदोलन को समर्थन देगी, इस पर सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी ने सदैव किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी है। जो कोई भी संगठन किसान की आवाज उठाएगा, कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करेगी। अगले लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस पार्टी को सत्ता मिलती है तो वह किसानों के लिए क्या करेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए एक विस्तृत योजना बनाई है, समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
कांग्रेसी नेता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर जो ट्वीट किया है वह भी एक जुमला है। बता दें कि मोदी ने एमएसपी की घोषणा के बाद ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया गया है।
सुरजेवाला ने कहा, प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। भाजपा सरकार किसानों के साथ जो कू्रर मजाक कर रही है, उसकी सजा उसे 2019 के चुनाव में मिल जाएगी।