Sunflower Trailer: तांडव के बाद सुनील ग्रोवर की पुराने अंदाज़ में वापसी, देखिए सनफ्लॉवर का सनसनाता ट्रेलर

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Sunil Grover in Sunflower Web series. Photo- Instagram

कहानी सनफ्लॉवर नाम की एक सोसाइटी की है जिसमें एक मर्डर हो जाता है और इस मर्डर केस को सुलझाने के क्रम में कई दिलचस्प किरदार सामने आते हैं। सुनील इस सीरीज़ में सोनू सिंह नाम का किरदार निभा रहे हैं। सोनू बातूनी मज़ाकिया और हाज़िर-जवाब है

नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम वीडियो की विवादित वेब सीरीज़ तांडव के बाद सुनील ग्रोवर अब ज़ी5 पर आ रही वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। सीरीज़ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया। सनफ्लॉवर वैसे तो मर्डर मिस्ट्री है, मगर इसे डार्क कॉमेडी जॉनर जैसी फील आती है। 

कहानी सनफ्लॉवर नाम की एक सोसाइटी की है, जिसमें एक मर्डर हो जाता है और इस मर्डर केस को सुलझाने के क्रम में कई दिलचस्प किरदार सामने आते हैं। सुनील इस सीरीज़ में सोनू सिंह नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक कम्पनी की सेल्स टीम में काम करता है। सोनू बातूनी, मज़ाकिया और हाज़िर-जवाब है। 

ट्रेलर में एक दृश्य है, जिसमें सुनील ग्रोवर सोसाइटी का चेयरमैन बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं और तर्क देते हैं कि उन्हें इस काम का अनुभव है, क्योंकि 4-5 क्लास में वो क्लास मॉनिटर रहे थे। आशीष विद्यार्थी इस सीरीज़ के ज़रिए अपनी कॉमिक साइड दिखाएंगे। वहीं, रणवीर शौरी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में काफ़ी दिलचस्प दिख रहे है

ट्रेलर वर्चुअल इवेंट में रिलीज़ किया गया। सुनील ग्रोवर ने इसके जॉनर को लेकर कहा कि इसका जॉनर डिफाइन करना बड़ा मुश्किल है। आशीष विद्यार्थी ने कहा कि इस सीरीज़ के सभी किरदार आपको अपने आस-पास ही नज़र आएंगे। सभी बहुत सामान्य किरदार हैं। ऐसे लोग हमारे आस-पास होते हैं।

इंस्पेक्टर दिगेंद्र के रूप में रणवीर शौरी, इंस्पेक्टर तांबे के रूप में उनकी टीम के साथी गिरीश कुलकर्णी, दिलीप अय्यर के रूप में आशीष विद्यार्थी, मिस्टर आहूजा के रूप में मुकुल चड्ढा, उनकी पत्नी श्रीमती आहूजा के रूप में राधा भट्ट और राज कपूर के रूप में आशीष कौशल, श्रीमती राज कपूर की भूमिका में शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना शामिल हैं। सीरीज़ का लेखन विकास बहल ने किया है, जबकि निर्देशन विकास और राहुल सेनगुप्ता का है। आठ एपिसोड्स की सीरीज़ 11 जून को ज़ी5 पर रिलीज़ होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.