RGA news
प्राइवेट चिकित्सकों ने रात में सीएमओ को भेजी रिपोर्ट।
जिले में चार नए ब्लैक फंगस से रोगी मिले हैं। प्राइवेट चिकित्सकों अपने यहां भर्ती लोगों को ब्लैक फंगस होने की रिपोर्ट शुक्रवार रात में सीएमओ को भेजी है। वहीं दूसरी ओर 27 लोग कोरोना संक्रमित भी पाए गए गए हैं।
मुरादाबाद जिले में चार नए ब्लैक फंगस से रोगी मिले हैं। प्राइवेट चिकित्सकों अपने यहां भर्ती लोगों को ब्लैक फंगस होने की रिपोर्ट शुक्रवार रात में सीएमओ को भेजी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि चार लोगों को ब्लैक फंगस होने की जानकारी मिली है, सभी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। जिले के अलग अलग नेत्र सर्जन के पास आंख व चेहरे पर सूजन आने की समस्याओं को लेकर इलाज कराने पहुंचे। प्राइवेट चिकित्सकों ने सभी रोगियों से पूछताछ किया तो पता चला कि चारों रोगी 15 से 20 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। अब निगेटिव रिपोर्ट आ गई है। अब सभी ठीक हैं। पिछले कुछ दिनों से चेहरे पर सूजन आने के साथ आंखों में दर्द हो रहा था। आंखों से दिखाई कम दे रहा है।
प्राइवेट चिकित्सकों ने चारों रोगियों का एमआरआइ कराया तो उसमें ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है। सभी रोगियों को तत्काल इलाज शुरू कराने की सलाह दी। चारों रोगी का प्राइवेट अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया। दूसरी ओर रात में लैब से जांच रिपोर्ट सीएमओ को मिला है। जिसमें जिले में 27 कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति रतनपुर, टीडीआइ सिटी, आशियाना, सिविल लाइन, बुद्धि विहार, आदि क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिसमें अधिकांश संक्रमित व्यक्ति होम क्वारंटाइन होकर इलाज करा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि प्राइवेट चिकित्सकों ने रात में रिपोर्ट भेजी है। इसमें जिले के चार व्यक्ति ब्लैक फंगस से पीड़ित पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि ब्लैक फंगस से पीड़ित रोगी दवा की मांग करता है तो फ्री में दवा उपलब्ध कराने के लिए बरेली रिपोर्ट भेज दी जाएगी।दिया जाएगा और बरेली से दवा आते ही रोगी को उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक प्राइवेट में इलाज कराने वाले ब्लैक फंगस से पीड़ित व्यक्ति ने दवा की मांग की थी, जिसे फ्री में दवा उपलब्ध कराई जा रही है।