![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_05_2021-fraud_21688083.jpg)
RGA news
लिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नागफनी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को पत्र देकर भाइयों पर पैतृक आवास हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उसने अपने ही भाइयों पर कार्रवाई की मांग की है।
मुरादाबाद नागफनी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को पत्र देकर भाइयों पर पैतृक आवास हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला ने आरोप लगाया कि आवास हड़पने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। महिला की शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी ने नागफनी पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। नागफनी थाना क्षेत्र के मुहल्ला नवाबपुरा निवासी रेशमा परवीन ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि पिता मेहंदी अली की मृत्यु हो चुकी है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के बरवालान निवासी भाभी , उनकी बेटी व भाभी के भाई उसके पैतृक आवास को हड़पने के लिए हत्या की साजिश रच रहे हैं। एसएसपी ने महिला की शिकायत का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।