![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_05_2021-canal_1_21691581.jpg)
RGA news
मध्य नहर के लिए जमीन खरीदे जाने का काम शुरू।
मध्य गंगा नहर में पानी छोड़े जाते ही मुरादाबाद मंडल के चार जिलों के किसानों पर खुशहाल आएगी। किसानों को फसलों की सिंचाई करना आसान होगा। साथ ही जलस्तर बढ़ने से ग्यारह ब्लाक डार्क जोन से मुक्त हो जाएंगे
मुरादाबाद,मध्य गंगा नहर में पानी छोड़े जाते ही मुरादाबाद मंडल के चार जिलों के किसानों पर खुशहाल आएगी। किसानों को फसलों की सिंचाई करना आसान होगा। साथ ही जलस्तर बढ़ने से ग्यारह ब्लाक डार्क जोन से मुक्त हो जाएंगे। इन ब्लाकों में बोरिंग होने का काम शुरू हो जाएगा। यह नहर बिजनौर से शुरू होकर अमरोहा, सम्भल और मुरादाबाद जिलों के करीब चार लाख किसानों की फसलों की सिंचाई करने के काम आएगी।
नहर के चालू होने से सिंचाई के अलावा भी कई फायदे होंगे। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत केंद्र सरकार से 300 करोड़ रुपये मिलने के बाद मध्य गंगा नहर के लिए चारों जिलों में जमीन खरीदने का काम शुरू हो गया है। यह नहर बिजनौर में गंगा नदी पर निर्मित चौधरी चरण सिंह मध्य बैराज के बाएं बैंक से निकलेगी। परियोजना पूरी होने पर एक लाख 46 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचित किया जा सकेगा। मध्य नहर के क्षेत्र के बाहर विकास खंडों में से 11 डार्क श्रेणी में आते हैं। इन सभी ब्लाक क्षेत्रों के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। मध्य नहर की शाखा के लिए मुरादाबाद के कुंदरकी विकास खंड के गांवों में भी जमीन खरीदने का काम चल रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से जमीन खरीदने का काम बंद हो गया था। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम कुंदरकी क्षेत्र के कई गांवों में जमीन खरीदने के लिए किसानों से संपर्क कर रही है। अधिकारियों ने रतनपुर कलां के आसपास और फत्तेहपुर खास गांव से मुलाकात करके सहमति बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। किसान अपने हिसाब से जमीनों के दाम मांग रहे हैं। मध्य गंगा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता केएम कंसल ने बताया कि काेरोना से नहर विभाग से जुड़े कई अधिकारियों की जान चली गई। इसकी वजह से जमीन खरीदने का काम रुक गया था। लेकिन, अब हमने फिर से जमीन खरीदने के काम को तेज करने के लिए रणनीति बनाई है। जल्द ही किसानों को नहर तैयार करके देनी है। सरकार भी इसे लेकर बेहद गंभीर है। इस नहर के चालू होने से डार्क ब्लाक सामान्य होने की तरफ बढ़ेंगे। नहर से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा। इसके बाद पीने के पानी के लिए बोरिंग भी होने लगेंगे।
मुख्य नहर- 66. 200 किमी
चन्दौसी शाखा-60.00 किमी
बहजोई शाखा-50.800 किमी
वितरण प्रणाली-1191.00 किमी