![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_05_2021-sara_kbc_21693717_8108181.jpg)
RGA news
Sara Ali Khan Throwback Video on KBC अमिताभ बच्चन सारा को देखते हुए कहते हैं कि सैफ के साथ उनकी बेटी सारा आई हैं। सारा आप कैसी हैं? क्या आप मुझे आदाब करेंगी? जिसके बाद सारा पूरी नजाकत से उन्हें आदाब करती हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में छाई हुईं हैं।रील हो या रियल लाइफ सारा की बातों से मसूमियत छलकती है। वो आज भी इतनी ही चुलबुली हैं जतनी बचपन में थीं। सोशल मीडिया पर आजकल सारा अली खान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है सामने आया है जिसमें वो अमिताभ बच्चन को सलाम करती नजर आ रही हैं।
KBC के सेट पर थीं सारा
इन दिनों सोशल मीडिया पर 'कौन बनेगा करोड़पति' एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आ रही हैं। यह वीडियो सालों पुराना है, जिसमें सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ 'केबीसी' के सेट पर पहुंची हैं और सैफ अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे सवालों का जवाब दे रहे हैं।
2005 का है वीडियो
इस वीडियो में सैफ अली खान के साथ प्रीति जिंटा भी दिखाई दे रही हैं। 2005 के इस वीडियो में ये दोनों अपनी फिल्म 'सलाम नमस्ते' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। नन्हीं सी सारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन सारा को देखते हुए कहते हैं कि 'सैफ के साथ उनकी बेटी सारा आई हैं। सारा आप कैसी हैं? क्या आप मुझे आदाब करेंगी?' जिसके बाद सारा पूरी नजाकत से उन्हें आदाब करती हैं।
वीडियो में चबी बेहद क्यूट लग रही हैं सारा
अमिताभ आगे कहते हैं, 'मैं देख सकता हूं कि आप अपनी एक दोस्त के साथ यहां मौजूद हैं। कृपया सारा अली खान के लिए जोरदार तालियां।' इस वीडियो में गोल मटोल चबी सी सारा काफी क्यूट लग रही हैं और केबीसी में मौजूद लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आईं थीं. वहीं बहुत जल्द वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में भी नजर आएंगी.