![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_05_2021-untitled_-_2021-05-30t150653.153_21691382.jpg)
RGA news
कंपनी द्वारा ब्रिकी के लिए उपलब्ध वर्तमान मॉडल की तस्वीर।
फिलहाल इस बाइक की कीमत और लॉन्च पर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 से काफी ऊपर रिटेल करेगी
नई दिल्ली। Royal Enfield 650cc Roadster: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार के लिए कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है। जिनकी कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इस क्रम में हम पहले ही नई पीढ़ी के क्लासिक 350 और हंटर 350 सीसी स्क्रैम्बलर को देख चुके हैं। वहीं अब 650 सीसी क्रूजर बाइक को हाल ही में देखा गया है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड 650cc मोटरसाइकिल के स्पाई शॉट्स इंटरनेट पर खूब देखे जा रहे हैं। जिसे 650 सीसी क्रूजर मोटरसाइकिल कहा जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो इस बाइक को कंपनी शॉटगन नाम दे सकती है।
रॉयल एनफील्ड 650cc रोडस्टर एक गोल एलईडी हेडलैंप, फ्लैट हैंडलबार, न्यूट्रल-सेट फुटपेग, एक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट जैसे डिजाइन को स्पोर्ट करेगी। इस बाइक में आरामदायक एर्गोनॉमिक्स के साथ दो-तरफा ब्लैक एग्जॉस्ट सेटअप दिया जाएगा। वहीं मौजूदा 650 ट्विन्स के विपरीत इस आगामी आरई 650 रोडस्टर और क्रूजर मोटरसाइकिल में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ट्रिपर सिस्टम भी मिल सकता है।
इंजन और सुरक्षा फीचर्स: रॉयल एनफील्ड अपकमिंग क्रूजर और रोडस्टर के लिए मौजूदा 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग किया जा सकता है, यह इंजन छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में प्रयोग किए जानें वाले हार्डवेयर इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 से अलग होंगे वहीं सस्पेंशन सेटअप में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइडेड रियर स्प्रिंग शामिल होंगे। सुरक्षा के लिहाज से डुअल-चैनल ABS के साथ यह क्रूजर मोटरसाइकिल अलॉय व्हील्स पर चलेगी जो ट्यूबलेस टायर्स से लैस होंगे।
कीमत और लॉन्च पर रिपोर्ट : फिलहाल इस बाइक की कीमत और लॉन्च पर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन कहा जा रहा है, कि इसे कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 से काफी ऊपर रिटेल करेगी। मीडिया रिपोर्ट में इस नई क्रूजर-स्टाइल मॉडल की कीमत 3.40 से लेकर 3.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है।