![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_05_2021-engine_21691410.jpg)
RGA news
ऐसे संकेत मिलने पर तुरंत कराएं कार की सर्विस
हमारी कार का सबसे ज्यादा अहम पार्ट इंजन होता है। जिसके बिना किसी भी गाड़ी के चलने की कल्पना भी नहीं कर सकते। आज हम आपको अपने इस लेख मे बताने जा रहें है किस प्रकार आप भी अपनी कार के इंजन की सेहत का ध्यान रख सकते है
नई दिल्ली। कार हो, या इंसान हर किसी को फिट रहने के लिए मेंटेनेस की जरूरत पड़ती है। इसके लिए समय पर अगर आप कुछ नहीं करते हैं। तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है। जिस तरह हम असहज महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराते है। ठीक उसी प्रकार अगर आपको लगता है की आपकी कार स्टार्ट होने मे दिक्कत कर रही है, बेवजह आवाज के साथ गंदा धूँआ छोड़ रही है। तो तुरंत सर्विस कराएं। अक्सर हम लोग कार सर्विस से संबन्धित शेड्यूल को फॉलो नहीं करते। फलस्वरूप सर्विस भी टाइम से नहीं कराते हैं। जिसकी वजह से कभी भी हमारे साथ बड़ा हादसा हो सकता है जैस की ट्रैवल करते समय कार का इंजन फेल हो जाना। इंजन के साथ की गई लापरवाही आप3को बड़ी मुश्किल में डाल सकती है। आज हम आपको बता रहें हैं कुछ खास और छोटी छोटी बातें जिससे आप अपनी कार के इंजन का ध्यान रख सकते हैं ।
ओवरहीटिंग : कार के इंजन को ठंडा रखना बहुत जरूरी होता है, सभी इंजन मे टेंपरेचर गेज़ दिया होता है। जिसका सेंटर में बने रहना बहुत जरूरी होता है। यदि आपकी कार का इंजन बार बार ज्यादा गर्म हो और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में इंजन की गड़बड़ी वाली लाइट जलाकर संकेत दे तो लापरवाही न बर्तें इसे तुरंत किसी अच्छे मेकैनिक को दिखाएं हो सके तो कार को ऑर्थराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही ले जाएं और समस्या का समाधान अच्छी तरह करवा कर ही वापस लाएं।
स्पार्क प्लग : जहां पर स्पार्क प्लग लगा होता है। अगर वहाँ से कभी भी इंजन ऑयल लीक होता है। जिसकी वजह से आग लगने का खतरा भी हो सकता है। ऐसी स्थती में अपनी कार का इंजन जरूर चेक कराएं ।
कार से धुंआ निकलना : यदि आपकी कार के एग्जास्ट से काला धूँआ निकलता है तो हो सकता है आपकी कार का रिच एयर फ्यूल मिक्सर पर चल रहा हो । साथ ही ये भी हो सकता है की इंजन को जरूरत से ज्यादा ईंधन की आपूर्ति हो रही है। यदि आपकी कार से काले या किसी भी कलर का धुआं निकल रहा है तो उसे तुरंत सर्विस सेंटर पर दिखायें
बेवजह आवाज : '' गुड साउण्ड , गुड हैल्थ '' गाड़ी की आवाज ही उसकी हालत को पूरी तरह बता देती है । जब भी आपको अपनी कार की आवाज पर संदेह हो या हमेशा से अलग आवाज लगे तो तुरंत उसकी सर्विस कराएं । कई बार कार का इंजन बैक फायर या फिर फ्यूल मिक्सर में आने वाली कमी की वजह से भी आवाज करता है ।
ऐसे दे सकते हैं कार पर ध्यान : समय के साथ धीरे धीरे कार में बहुत सारी कमियां आ जाती हैं। जिसकी वजह से उसकी परफ़ॉर्मेंस पर तो असर पड़ता ही है साथ ही उसका माइलेज भी कम हो जाता है। कार में किसी भी कमी के लिए कहीं न कहीं हमारी ड्राइविंग स्किल्स ही जिम्मेदार होती है । तो कार के इंजन का ध्यान रखें। इन सबके साथ अपनी कार की रेग्यूलर बेस पर सर्विस जरूर कराएं जिससे कार में होने वाली छोटी छोटी कमियों को समय रहते ठीक किया जा सके।