RGA news
मुरादाबाद, रेल प्रशासन ने किस स्टेशन से कितने यात्री ट्रेन से आ और जा रहे हैं, इसकी गिनती शुरू करा दी है। यात्रियों की संख्या के आधार पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने या निरस्त करने का निर्णय लिया जाएगा। मुरादाबाद स्टेशन से प्रतिदिन औसत एक हजार यात्री आते और जाते हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों में यात्री काफी कम हो चुके हैं। इससे मंडल से गुजरने वाली 50 जोड़ी से अधिक नियमित व स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया जा चुुका है। यात्रियों की संख्या कम होने से प्रचलित आनंद विहार-राजगीर स्पेशल व आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है । रेलवे प्रशासन जिस-जिस स्टेशनों पर ट्रेनें रुकती हैं, उन सभी स्टेशनों पर ट्रेन में सवार होने वाले और ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की गिनती करा रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो होगी तो वर्तमान में चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया जा सकता है, संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के कार्यालय से मंडल से सभी प्रमुख स्टेशनों के मुख्य टिकट निरीक्षकों, मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों को यात्रियों की संख्या की गिनती कराने के लिए पत्र भेजा गया है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों की गिनती शुरू हो गई है। यात्रियों की गिनती के लिए तीन सिफ्ट में टीटीई की ड्यूटी लगाई जा रही है। मुरादाबाद स्टेशन से प्रतिदिन 30 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती है। यहां से 28 मई को ट्रेन से 446 यात्री ट्रेन से सवार होकर विभिन्न स्थान को गए, जबकि विभिन्न स्थानों से 341 यात्री मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे। मुरादाबाद स्टेशन से औसत प्रतिदिन एक हजार यात्री आ और जा रहे हैं। इसके साथ महाराष्ट्र व गुजरत से आने वाले यात्रियों को विशेष निगरानी रखी जा रही है। इन राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्टेशन पर कोरोना की जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं, उसके बाद स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति दी जाती है।