इलेक्ट्रिक वाहनों की आरसी जारी और रिन्यू कराने पर मिलेगी छूट, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए तैयार हुआ मसौदा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

इस मसौदे में आरसी जारी करने या रिन्यू कराने के शुल्क के भुगतान में छूट देने का प्रस्ताव है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 27 मई 2021 को एक मसौदा अधिसूचना जारी की है जिसमें केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में संशोधन किया गया है इस मसौदे में आरसी जारी करने या रिन्यू कराने के शुल्क के भुगतान में छूट देने का प्रस्ताव है।

नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक मसौदा अधिसूचना जारी की है, इस मसौदे के तहत बैटरी चालित वाहनों (BOV) को पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) जारी करने या नवीनीकरण के लिए शुल्क के भुगतान में छूट देने का प्रस्ताव रखा गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि "इस मसौदा अधिसूचना के जारी होने की तारीख से 30 दिनों की अवधि के भीतर आम जनता और सभी हितधारकों से उनकी राय मांगी गई हैं।"

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 27 मई 2021 को एक मसौदा अधिसूचना जारी की है, जिसमें केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में संशोधन किया गया है, इस मसौदे में आरसी जारी करने या रिन्यू कराने के शुल्क के भुगतान में छूट देने का प्रस्ताव है। इस बात से आप भी परिचित हैं, कि भारत अभी भी ईवी सेगमेंट में काफी पीछे है। अन्य देशों ने इस दिशा में खूब तरक्की कर ली है। लेकिन हम आज भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चर्चा करते हैं। हालांकि बीते 2 सालों में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया है। 

इस सेगमेंट में प्र​गति पर जोर देते हुए दिल्ली सरकार ने बीते वर्ष ईवी पॉलिसी को लॉन्च किया था। जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन खरीदनें वालों के लिए छूट व सब्सिडी के पेशकश की गई। इसी तर्ज पर 'हरित पहल' के तहत हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की  है, कि उसे उम्मीद है कि 2025 तक राज्य में पंजीकृत सभी नए वाहनों में से 10 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) होंगे।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य पर चर्चा करने के लिए एक वर्चुअल सम्मेलन में मुख्य सचिव ए.के. सिंह ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 के मसौदे की मुख्य विशेषताओं की घोषणा की। जिसे राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार है। कुल मिलकर केंद्र और राज्य सरकार इस विषय पर चर्चा तो जोरो से कर रहे हैं, लेकिन ये याजनाएं आम जीवन में कोई खास असर नहीं कर रही हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.