![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_06_2021-untitled_design_-_2021-06-01t135452.736_21697579.jpg)
RGA news
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं पब्लिक नोटिस
JIPMAT 2021 Updates एजेंसी को स्टूडेंट्स से अनुरोध प्राप्त होने और कोविड-19 महामारी के कारण उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
JIPMAT 2021 Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) जम्मू और बोध गया में संचालित 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा ‘ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट’ 2021 (JIPMAT 2021) के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक बार फिर विस्तारित कर दिया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट, jipmat.nta.ac.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एजेंसी को स्टूडेंट्स से अनुरोध प्राप्त होने और कोविड-19 महामारी के कारण उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार, शाम 5 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट किया जा सकता है, जबकि शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक कर सकते हैं। वहीं, 5 जुलाई से 10 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की जाएगी। बता दें कि परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
जानें कौन कर सकता है आवेदन
आईआईएम जम्मू और बोध गया में संचालित 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों के मुताबिक, कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस स्ट्रीम में वर्ष 2019 या 2020 में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 परीक्षा पास होना चाहिए। हालांकि, इस वर्ष की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन करने के पात्र हैं। योग्यता मानदंड की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन चेक कर सकते हैं।