June से ज्‍यादा July में बंद रहेंगे Bank, देखिए छुट्टी का पूरा कैलेंडर और प्‍लान करिए अपना काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

इसके अलावा जो छुट्टी पड़ेगी, वह शनिवार और इतवार की नियमित छुट्टी होगी। (Reuters)

Bank bandh news 2021 Bank में जून में इस बार कम छुट्टियां हैं लेकिन जुलाई से फिर से Bank Holiday का दौर शुरू हो जाएगा। Grahak को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में खास परेशानी नहीं होगी। बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे वह भी चुनिंदा शहरों में

नई दिल्‍ली। Bank bandh news 2021 : Bank में जून में इस बार कम छुट्टियां हैं लेकिन जुलाई से फिर से Bank Holiday का दौर शुरू हो जाएगा। Grahak को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में खास परेशानी नहीं होगी। बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे, वह भी चुनिंदा शहरों में। इसके अलावा जो छुट्टी पड़ेगी, वह शनिवार और इतवार की नियमित छुट्टी होगी। RBI के Bank Holiday Calender के मुताबिक जून में बैंकों में कामकाज सामान्‍य रहेगा। अगले महीने 15, 25 और 30 जून को चुनिंदा शहरों में Bank Bandh रहेंगे।

इनमें 15 जून को Aizwal और Bhubaneswar में छुट्टी होगी। इसके अलावा 25 जून को जम्‍मू और श्रीनगर में Bank Bandh रहेंगे। 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी होगी। इसके अलावा दो शनिवार और चार संडे पड़ रहे हैं।

वहीं July 2021 में बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिलेगी। हालांकि इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को Bank Bandh रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी।

Bank Bandh List

6 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

12 जून- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहते हैं)

13 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (एजवल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद)

20 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)

26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे)

27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)

30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी)

Door Step Banking

Covid Mahamari के कारण बैंकों ने Door Step Banking भी शुरू कर दी है। इससे ग्राहकों को घर पर ही Cash Mangane से लेकर दूसरे Banking Kamkaj हो जा रहे हैं।

क्‍या सर्विस मिल रही

  1. - नकद मंगाना (On call pick up)
  2. - नकद सुपुर्दगी (Beat pick up)
  3. - Cheque पिकअप
  4. - Form 15 H लेना
  5. - ड्राफ्ट मंगवाना
  6. - मियादी जमा सूचना मंगवाना
  7. - जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate)
  8. - KYC दस्तावेज

ऐसे मंगाएं घर पर कैश

  • अपने Bank में इस सर्विस के रजिस्‍ट्रेशन के बाद ऐप पर जो सर्विस चाहिए उसे चुन लें।
  • Cash Withdrawal का ऑप्‍शन सेलेक्ट करें।
  • पिकअप/ड्रॉप के लिए घर का एड्रेस डालना होगा।
  • पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखा होनी चाहि
News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.