

RGA news
परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 9 जून 2021 से डाउनलोड किये जा सकेंगे।
PPSC Civil Engineer Exam 2021 आयोग द्वारा सोमवार 31 मई 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार विभिन्न विभागों में सब डिविजनल इंजीनियर असिस्टेंट ट्रेस्ट इंजीनियर असिस्टेंट कॉर्पोरेशन इंजीनियर सब-डिविजनल इंजीनियर पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगी लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जून 2021 को किया जाएगा
नई दिल्ली। PPSC Civil Engineer Exam 2021: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण से घट रहे मामलों के बीच परीक्षाओं से सम्बन्धित गतिविधियों शुरू हो रही हैं। पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने नगर निगम, नगर नियोजन, जल संसाधन, पंजाब जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास निगम, पीडब्ल्यूडी विभाग और अन्य में सिविल इंजीनियर ट्रेड के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। आयोग द्वारा सोमवार, 31 मई 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, ppsc.gov.in पर जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार विभिन्न विभागों में सब डिविजनल इंजीनियर, असिस्टेंट ट्रेस्ट इंजीनियर, असिस्टेंट कॉर्पोरेशन इंजीनियर, सब-डिविजनल इंजीनियर पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगी लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जून 2021 को किया जाएगा। लिखित परीक्षा पटियाला में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे की एकल पाली में आयोजित की जानी है।
योग्य उम्मीदवारों की सूची जल्द ही
परीक्षा तारीख की घोषणा के साथ ही पीपीएससी ने परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य पाये गये उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द ही जारी करने की घोषणा की है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार यदि किसी उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिलता है तो उसे आयोग को ईमेल के माध्यम से 3 जून 2021 तक सूचित करना होगा। आयोग ने इसके लिए ऑफिशियल ईमेल आईडी sdocivil2021@gmail.com जारी की है। यदि ये उम्मीदवार आयोग को सूचना नहीं देते हैं तो जारी होने वाली लिस्ट के उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे।
प्रवेश पत्र 9 जून को होंगे जारी
पंजाब लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में सिविल इंजीनियर के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र 9 जून 2021 को जारी किये जाएंगे। उम्मीदवार आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित लिंक के माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।