ये हैं भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल्स, एक लीटर पेट्रोल में देती हैं जबरदस्त माइलेज

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे किफायती मोटरसाइकिल्स

कम्यूटर मोटरसाइकिल्स बेहद ही किफायती होती हैं साथ ही साथ इनका माइलेज भी काफी ज्यादा होता है और हर साल इनकी सर्विसिंग का खर्च भी आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है। आज हम ऐसी ही बाइक्स लेकर आए हैं

नई दिल्ली। भारत में बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में भारत में मौजूद कम्यूटर मोटरसाइकिल्स की डिमांड बढ़ सकती है। दरअसल कम्यूटर मोटरसाइकिल्स बेहद ही किफायती होती हैं साथ ही साथ इनका माइलेज भी काफी ज्यादा होता है और हर साल इनकी सर्विसिंग का खर्च भी आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है। अगर आप भी ऐसी ही एक किफायती मोटरसाइकिल खरीदकर हर महीने हजारों रुपये की बचत करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली ऐसी ही मोटरसाइकिल्स लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Bajaj Platina 100 ES

बजाज प्लेटिना 100 ES को भारत में 53,920 रुपये में लॉन्च किया गया है। इंजन और पावर की बात करें तो प्लेटिना मोटरसाइकिल में 102cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500rpm पर 7.8bhp की पावर और 5500rpm पर 8.36Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई बजाज प्लेटिना 100 ES अब सड़क पर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्टार्ट मोटरसाइकिल है।

TVS Sport

कीमत की बात की जाए तो टीवीएस स्पोर्ट को 56,100 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइज़ पर खरीदा जा सकता है। इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में कंपनी 109.7सीसी की क्षमता वाले सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग करती है, जो 8.29बीएचपी की पावर और 8.7एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक 75 से 80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। वहीं इसका नाम बेस्ट माइलेज के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

Bajaj CT100

हाल ही में बजाज सीटी100 का नया अवतार मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 102cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन पहले की तरह 7.7bhp की मैक्सिमम पावर और 8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सीटी 100 को पहले से 1,542 ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया है जिसके बाद आपको इस बाइक की खरीद पर 46,432 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक 89.5kmpl का माइलेज देती है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.