गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से, नया टाईम-टेबल जारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

संशोधित टाईम-टेबल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, gseb.org से डाउनलोड कर सकते हैं।

GSEB Revised Date Sheet 2021 गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) द्वारा सेंकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाओं के लिए जारी नये टाईम-टेबल के अनुसार दोनो की कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया जाएगा

नई दिल्ली। केंद्रीय बोर्डों – सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा 10वीं की परीक्षाओं को पहले रद्द किये जाने और फिर 12वीं की परीक्षाओं को कल, 1 जून 2021 को कैंसिल किये जाने की घोषणाओं से अलग गुजरात बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10 और कक्षा 12 की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए नई डेटशीट जारी की है। गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) द्वारा सेंकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाओं के लिए जारी नये टाईम-टेबल के अनुसार दोनो की कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया जाएगा।

गुजरात बोर्ड नया टाईम-टेबल पीडीएफ ऐसे करें डाउनलोड

गुजरात बोर्ड से सम्बद्ध राज्य के शासकीय और निजी विद्यालयों में सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की विषयवार नई तारीखों के लिए जारी संशोधित टाईम-टेबल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, gseb.org से डाउनलोड कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड जीएसईबी रिवाइज्ड डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही ‘न्यूज एण्ड हाईलाइट्स’ सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद टाईम-टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी छात्रों को सेव कर लेनी चाहिए।

गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 10 जुलाई तक

जीएसईबी द्वारा जारी गुजरात बोर्ड 12वीं रिवाइज्ड डेटशीट 2021 के अनुसार हायर सेकेंड्री की परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 10 जुलाई तक किया जाएगा। पहला पेपर 1 जुलाई को भौतिकी का होगा। इसके बाद 3 जुलाई को केमिस्ट्री, 5 जुलाई को बायोलॉजी, 6 जुलाई को गणित, 8 जुलाई को अंग्रेजी पहली और दूसरी भाषा और आखिर में 10 जुलाई को गुजराती, मराठी, हिंदी, सिंधी, तमिल और उर्दू के पेपर होंगे।

1 जुलाई से 8 जुलाई तक होंगी गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं

इसी प्रकार, जीएसईबी द्वारा जारी गुजरात बोर्ड 10वीं रिवाइज्ड डेटशीट 2021 के अनुसार सेकेंड्री की परीक्षाएं 1 जुलाई से 8 जुलाई तक आयोजित की जानी हैं। पहले दिन 1 जुलाई को गुजराती, मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, सिंधी, तमिल, उडिया और उर्दू के पेपर होंगे। इसके बाद 2 जुलाई को गुजराती दूसरी भाषा, 3 जुलाई को विज्ञान, 5 जुलाई को गणित, 6 जुलाई को सामाजिक विज्ञान, 7 जुलाई को अंग्रेजी दूसरी भाषा और आखिर में 8 जुलाई को गुजराती, मराठी, हिंदी, सिंधी, तमिल, उड़िया और उर्दू दूसरी भाषा के पेपर होंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.