ऋषि कपूर की शादी में हुआ था कृष्णा राज कपूर और नरगिस का सामना, शोमैन की पत्नी ने कही थी ये बात

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

राज कपूर का निधन 2 जून 1988 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। राज कपूरउन स्टार्स में थे जो न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहें। वहीं राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी भी काफी सुर्खियों में रही ह

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में शोमैन के नाम से मशहूर एक्टर राज कपूर की आज पुण्यतिथि है। राज कपूर का निधन 2 जून, 1988 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। राज कपूर उन स्टार्स में थे जो न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहें। वहीं राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी भी काफी सुर्खियों में रही हैं। राज कपूर संग नरगिस की जोनी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया गया। ऑफस्क्रीन भी दोनों के प्यार के खूब चर्चे हुए। दोनों के बीच प्यार हुआ, मगर दोनों कभी एक न हो सके।

कई किस्सों का है जिक्र

बतौर फ़िल्मकार और कलाकार राज कपूर की ज़िंदगी कई उतार-चढ़ाव रहे। वहीं नरगिस के बारे में कई कहानियां बॉलीवुड में कही-सुनी जाती हैं। इनमें से कुछ कहानियां शोमैन राज कपूर और नरगिस के संबंधों को लेकर भी प्रचलित हैं, जिनका ज़िक्र राज कपूर के बेटे और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में भी कर चुके हैं।

 

 

जब राज कपूर की पत्नी से हुआ नरगिस का सामना 

ऋषि कपूर अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में उन्होंने उस लम्हे का ज़िक्र किया है, जब उनकी मां कृष्णा और नरगिस का आमना-सामना हुआ था। ऋषि लिखते हैं कि नरगिस जी ने 1956 में जागते रहो पूरी होने के बाद आरके स्टूडियो में क़दम नहीं रखा था, लेकिन उनकी शादी की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए वो सुनील दत्त के साथ आयीं। 24 साल बाद किसी कपूर इवेंट में शामिल होने को लेकर वो काफ़ी नर्वस थीं। मेरी मां ने उनकी हिचकिचाहट को समझते हुए एक तरफ़ ले जाकर कहा, मेरे पति सजीले व्यक्ति हैं। वो रोमांटिक भी हैं। मैं आकर्षण को समझ सकती हूं। मैं जानती हूं आप क्या सोच रही हैं, लेकिन अतीत को अपने ऊपर हावी मत होने दीजिए। आप मेरे घर ख़ुशी के मौक़े पर आयी हैं और आज हम दोस्तों की तरह यहां मौजूद हैं।

 

28 साल की उम्र में मिला बड़ा खिताब 

ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में लिखा- 'मेरे पिता राज कपूर जब 28 साल के थे तब उन्होंने हिंदी सिनेमा के शो-मैन का ख़िताब हासिल किया था। उस वक़्त वो प्यार में भी थे, दुर्भाग्य से मेरी मां के अलावा किसी और से। उनकी गर्लफ्रेंड उनकी कुछ हिट्स 'आग', 'बरसात' और 'आवारा' में उनकी हीरोइन भी थीं।'

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.