![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_06_2021-internet_users_21700544.jpg)
RGA news
How to update bank account details in EPF account
कई बार ऐसा होता है कि सब्सक्राइबर्स पीएफ खाते से लिंक बैंक अकाउंट को बंद करा चुके होते हैं लेकिन नया बैंक खाता पीएफ अकाउंट से लिंक करवाना भूल जाते हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है
नई दिल्ली। ईपीएफ खाताधारक मौजूदा बैंक खाते को पीएफ खाते के साथ अपडेट करा सकते हैं। बैंक खाते की जानकारी अपडेट नहीं होने के चलते आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं प्राप्त कर पाएंगे। कई बार ऐसा होता है कि सब्सक्राइबर्स पीएफ खाते से लिंक बैंक अकाउंट को बंद करा चुके होते हैं, लेकिन नया बैंक खाता पीएफ अकाउंट से लिंक करवाना भूल जाते हैं। आइए जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है।
ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल पर जाएं और अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
अब टॉप मेन्यू में 'मैनेज' ऑप्शन पर जाएं।
इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में से 'KYC' को चुनें।
अब अपने बैंक को चुनें और बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) दर्ज कर 'Save' पर क्लिक करें।
एक बार जब आपकी डिटेल ले ली जाती है तो, तो आप उन्हें 'अप्रूवल के लिए लंबित केवाईसी' विकल्प के तहत देख
इसके बाद अपने नियोक्ता को दस्तावेज़ प्रमाण जमा करें।
आप ईपीएफओ सदस्य EPFO पोर्टल के जरिए अपना EPF बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1.ईपीएफओ सदस्य www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. अब 'Our Services' टैब में से 'For Employees' विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सदस्य 'Services' टैब में से 'Member Passbook'पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद आप लॉग-इन करने के लिए अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें और आप अपने पीएफ अकाउंट की पासबुक देख पाएंगे
ईपीएफओ पोर्टल के जरिए EPF बैलेंस जानने के लिए अकाउंट का UAN से टैग होना जरूरी है। आपका UAN एंप्लॉयर द्वारा एक्टिवेटेड भी होना चाहिए। आप पोर्टल के जरिये पासबुक की प्रिंट भी निकाल सकते हैं या उसे डाउनलोड कर सकते हैं।