सिद्धार्थनगर में डीसीएम ने बाइक को मारी ठोकर, तीन लोगों की मौत

harshita's picture

RGA news

डीसीएम ने बाइक सवार लोगों को कुचल दिया।

सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेवां-भडरिया मार्ग के खुनखुन चौराहे पर दाेपहर में बाइक सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार डीसीएम की ठोकर से मौके पर बस्ती जिले की कल्याणपुर निवासिनी गुड़‍िया देवी और लप्सी निवासी उमेश की जान चली गई।

गोरखपुर, सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेवां-भडरिया मार्ग के खुनखुन चौराहे पर दाेपहर साढ़े बारह बजे मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार डीसीएम की ठोकर से मौके पर बस्ती जिले की कल्याणपुर निवासिनी गुड़‍िया देवी और लप्सी निवासी उमेश की जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बस्ती की ही लप्सी निवासिनी सुनीता ने भी बस्ती जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

चौरा बनगवां गांव में आए थे रिश्‍तेदारी में

बस्ती जनपद के लप्सी निवासी उमेश दोनों महिलाओं के साथ रिश्तेदारी में चौरा बनगवां निवासी लल्लू के यहां आए थे। जहां रिश्ते में पुष्पा की बीते दिनों चिकित्सक की लापरवाही से मौत हो गई थी। वापस घर लौटते दुर्घटना के शिकार हो गए। सामने से डीसीएम ने इतनी तेज ठोकर मारी कि बाइक सवार दूर तक घिसटते गए। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने गुड़‍िया व उमेश को मृत घोषित कर दिया। सुनीता को बस्ती रेफर कर दिया। उसे स्वजन एंबुलेंस से लेकर बस्ती जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तबतक उसकी भी मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस चालक भी शव अस्पताल गेट पर उतारकर चलता बना। स्वजन आटो से शव लेकर वापस लौटने पर विवश हुए। एसएचओ रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है

चुनावी रंजिश में दो पक्ष भिड़े, चले ईंट- पत्थर

खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरनजोत में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से ईंट पत्थर से पांच लोगों को चोटें आईं, जिसमें दो गंभीर हैं। इस घटना में एक पक्ष के दरवाजे पर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। एक-दूसरे पर टांट कसने को लेकर पहले वाद विवाद हुआ, फिर मामला तूल पकड़ा तो मारपीट शुरू हो गई। शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गए, लेकिन मामला और बढ़ता गया, यह देख घनश्याम ने कुर्थिया व खेसरहा पुलिस को सूचित किया।

कई लोगों के फूटे सिर

चलाए गए ईंट पत्थर से घनश्याम लोधी के घर के सामने खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई और राम कुमार का सिर फट गया। जबकि भगवानदास, अमित व आदर्श को हल्की चोटें आईं। जिन्हें प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के राम जगत, विफई, रामजीत, विजय कुमार, रामकेशरी, अजय, शारदा को भी चोटें आईं हैं। सभी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। खेसरहा थानाध्यक्ष ब्रह्मा गौड़ का कहना है कि दोनों पक्षों में बवाल का कारण व्यंग्‍य बोलना है। दोनों पक्ष से 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.